Logo
Mercedes: जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी 2024 E-Class LWB बाजार में उतारी है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की फेहरिस्त में शामिल है।

Mercedes-Benz: मर्सिडीज-बेंज E-Class LWB की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है। यह जर्मन लग्जरी कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। नए जेनरेशन मॉडल में कम्फर्ट और लग्जरी को और बेहतर किया गया है। यह E-Class का भारत के लिए लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन है, जो दूसरी पीढ़ी में आ रहा है और इसे पुणे के चाकन प्लांट में असेंबल किया जाएगा।

1) 2024 Mercedes-Benz E-Class LWB प्राइस
E200: ₹78.5 लाख
E220d: ₹81.5 लाख
E450: ₹92.5 लाख
ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम और इंट्रोडक्टरी हैं। बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी साल के अंत में शुरू होगी।

2) डिजाइन अपडेट:
नए मॉडल में बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल के साथ बड़ी ग्रिल है, जिसमें मिनी ट्राई-पॉइंटेड स्टार इंसर्ट्स और क्रोम सराउंड शामिल हैं। एलईडी हेडलैम्प को भी नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल फ्रंट को शार्प लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और 18-इंच के अलॉय व्हील्स हैं। रियर में नई रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं, जिनमें ट्राई-पॉइंटेड स्टार पैटर्न है। इसे ओब्सीडियन ब्लैक, हाई टेक सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट और नॉटिक ब्लू रंग विकल्पों में खरीदा जा सकता है।

3) इंटीरियर:
केबिन में तीन बड़ी स्क्रीन मिलती हैं- 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच की पैसेंजर एंटरटेनमेंट स्क्रीन। इसके अलावा, इंटीरियर में प्रीमियम सॉफ्ट-टच मैटेरियल और लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसमें डिजिटल वेंट कंट्रोल सिस्टम भी है, जिससे यात्री टचस्क्रीन के जरिए एयरफ्लो और डायरेक्शन एडजस्ट कर सकते हैं।

4) सेफ्टी फीचर्स:
नई E-Class में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ABS, EBD, ESC, पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह ADAS सुइट से भी लैस है।

5) इंजन और ट्रांसमिशन:
यह मॉडल 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ आता है, जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से जुड़े हैं। 

  • E 200: 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 194 bhp और 320 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 
  • E 220d: 2.0-लीटर डीजल इंजन, जो 197 bhp और 400 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, जो रियर व्हील्स को पावर देता है। 6-सिलेंडर इंजन विकल्प को नई E-Class में हटा दिया गया है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487