2025 Audi Q7 Bookings Open: ऑडी इंडिया ने अपनी अपडेटेड 2025 Q7 एसयूवी की बुकिंग शुरुआत की है। यह लग्जरी कार इसी महीने 28 नवंबर को लॉन्च होगी। ये पहला मौका है जब 5 साल में ऑडी की इस 7 सीटर एसयूवी को बड़ा अपडेट मिला है। इच्छुक खरीदार ऑडी इंडिया की वेबसाइट पर जाकर 2 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। नई Q7 को औरंगाबाद में स्थित स्कोडा-वीडब्ल्यू प्लांट में असेंबल किया गया है और यह कई नई सुविधाओं और लेटेस्ट डिज़ाइन के साथ आती है।
2025 Audi Q7 डिजाइन: Q8 से प्रेरित नया फ्रंट लुक
Q7 फेसलिफ्ट का लुक Q8 से काफी मेल खाता है, जिसे हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। इसके नए डिज़ाइन वाले मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स पर डार्क ट्रीटमेंट मिलता है। Q8 की तरह, Q7 फेसलिफ्ट के डीआरएल में भी चार अलग-अलग पैटर्न कस्टमाइज़ेशन का ऑप्शन है, जिसे इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए बदला जा सकता है। बाहरी बदलावों में नई जालीदार ग्रिल शामिल है, जो पिछले स्लैट डिज़ाइन की जगह लेती है।
इंटीरियर और फीचर्स: लेआउट समान लेकिन ज्यादा अपडेट
Q7 फेसलिफ्ट का इंटीरियर मौजूदा मॉडल जैसा ही है, जिसमें तीन स्क्रीन दी गई हैं- एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए, दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और तीसरी ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए। नए डिजिटल डिस्प्ले में लेन चेंज वार्निंग, डिस्टेंस मॉनिटरिंग, इंटरसेक्शन असिस्ट और ट्रैफिक लाइट की जानकारी जैसे फीचर्स एड किए गए हैं।
पावरट्रेन: शक्तिशाली 3.0-लीटर V6 इंजन
Q7 फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 335 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी केवल 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।
कलर विकल्प और संभावित कीमत
नई Q7 को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा- साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट। इसके इंटीरियर में दो कलर ऑप्शंस होंगे: सीडर ब्राउन और सैगा बेज। अभी भारत में उपलब्ध Q7 के बोल्ड एडिशन की कीमत ₹96.34 लाख से ₹97.84 लाख (एक्स-शोरूम) है। अपडेटेड मॉडल में किए गए बदलावों के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी संभव है।
(मंजू कुमारी)