Hero Bike: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक हीरो ग्लैमर का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। अब यह बाइक OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो गई है, जिससे इसे और भी ज्यादा ईको-फ्रेंडली और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बताया जा रहा है।
कीमत और वैरिएंट
नई हीरो ग्लैमर की कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए ₹86,698 रखी गई है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत ₹90,698 (एक्स-शोरूम) है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में वही 124.7cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो अब भी 10.39 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इंजन अब OBD2B नॉर्म्स को फॉलो करता है, जिससे उत्सर्जन कम होगा और माइलेज बेहतर मिलने की उम्मीद है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
नई हीरो ग्लैमर के सस्पेंशन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक कॉम्बिनेशन मिलता है।
ये भी पढ़ें...यूनिक डिजाइन और प्रीमियम फीचर के साथ आया कर्व का नया एडिशन, जानें प्राइस
डिज़ाइन और कलर ऑप्शन
नई ग्लैमर का डिज़ाइन लगभग पहले जैसा ही है, लेकिन अब नए रंग विकल्प जोड़े गए हैं, जैसे – टेक्नो ब्लू, मेटैलिक ब्लैक, कैंडी ब्लेज़िंग, रेड गन मेटल ब्लैक सिल्वर, ब्लैक मेटैलिक सिल्वर और खास ड्रम वेरिएंट के लिए – ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड।
साइज और वजन
इस बाइक की लंबाई 2,051 मिमी और ऊंचाई 1,074 मिमी है।
व्हीलबेस: 1,273 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस: 180 मिमी
कर्ब वेट: 122 किग्रा (ड्रम), 123 किग्रा (डिस्क), इसके दोनों वैरिएंट 18-इंच के पहियों पर चलते हैं।
ये भी पढ़ें...एमजी साइबर एक्स की झलक, जानें नई रेट्रो-स्टाइल कॉम्पैक्ट SUV में क्या है खास?
फीचर और प्रतिद्वंद्वी
हीरो ग्लैमर आधुनिक फीचर्स से भरपूर है, जिसमें एक एलईडी हेडलैंप, हैजर्ड लाइट, i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साथ ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियल-टाइम माइलेज रीडआउट शामिल है। नई ग्लैमर का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर 125 नियॉन और होंडा शाइन जैसी मोटरसाइकिलों से है, जो अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक हैं।
(मंजू कुमारी)