Lexus SUV: लेक्सस इंडिया ने अपनी 2025 Lexus LX फ्लैगशिप एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत ₹3 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह प्रीमियम SUV अब दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Urban और Overtrail। Overtrail वेरिएंट की कीमत ₹3.12 करोड़ है और यह अधिक ऑफ-रोड-केंद्रित फीचर्स के साथ आता है। नए मॉडल में अतिरिक्त तकनीकी अपग्रेड किए गए हैं, हालांकि इसका पावरट्रेन पहले जैसा ही रखा गया है।
Lexus LX Urban में लग्जरी और एडवांस तकनीक
LX Urban वेरिएंट अब Lexus Safety System +3.0 ADAS के साथ आता है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट फीचर्स जैसे एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और लेन डिपार्चर असिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा, फ्रंट सीटें अब पावर एडजस्टेबल, हीटेड, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। ग्राहक कनेक्टेड कार फीचर्स का भी आनंद ले सकते हैं। बाकी फीचर्स पिछली पीढ़ी की LX SUV के समान ही हैं।
ये भी पढ़ें...इंजन कूलिंग से लेकर एसी तक, जानें गर्मी के मौसम में कार केयर के जरूरी टिप्स
Lexus LX Overtrail– दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमता
Overtrail वेरिएंट को एक अधिक रग्ड और मस्कुलर लुक दिया गया है, जिसमें डार्क थीम वाली ग्रिल इसे दमदार अपील प्रदान करती है। इसके अलावा, मजबूत ऑल-टेरेन टायर्स के साथ छोटे काले अलॉय व्हील इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग क्षमता देते हैं। ब्लैक साइड बॉडी क्लैडिंग और डार्क क्रोम एक्सेंट SUV को और अधिक बोल्ड लुक प्रदान करते हैं। साथ ही, विशेष मून डेजर्ट पेंट फिनिश और खाकी केबिन थीम इसे एक अनोखा और प्रीमियम टच देते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Lexus LX 500d में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 304 bhp और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो सभी चार पहियों को पावर भेजता है। Overtrail वेरिएंट में फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल जोड़े गए हैं, जिससे यह ऑफ-रोडिंग में और भी दमदार बन जाता है।
ये भी पढ़ें...कंपनी ने इस SUV को चुपके से कर दिया महंगा, जानिए खरीदने के लिए कितने रुपए ज्यादा लगेंगे
बुकिंग शुरू, डिलीवरी डेट तय नहीं
Lexus कंपनी ने नई LX 500d की बुकिंग सभी डीलरशिप पर ओपन करने की बात कही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डिलीवरी की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताई है। Lexus LX 2025 के ये नए अपडेट इसे लग्जरी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण बनाते हैं, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो एक हाई-एंड, टफ और प्रीमियम SUV की तलाश में हैं।
(मंजू कुमारी)