Logo
Toyota SUV: टोयोटा के इस नए अपडेट से Hyryder न सिर्फ पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है, बल्कि इसे अपने सेगमेंट में एक और मजबूत विकल्प के रूप में भी स्थापित किया गया है।

Toyota SUV: टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर हाइब्रिड SUV, Urban Cruiser Hyryder को नए अपडेट्स के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस फेसलिफ्टेड मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े हैं और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को भी बेहतर किया है। कीमत की बात करें तो इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब ₹11.34 लाख हो गई है, जो कि पुराने मॉडल की तुलना में करीब ₹20,000 ज्यादा है। आइए, जानते हैं इस अपडेटेड SUV की प्रमुख खासियतें... 

1. ज्यादा प्रीमियम बना इंटीरियर
Hyryder के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स को अब पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। इसमें 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर डोर सनशेड और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे लग्जरी फीचर्स शामिल हैं। कुछ वेरिएंट्स में AQI मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी जोड़े गए हैं। इसके अलावा, सभी वेरिएंट्स में अब 15W USB-C चार्जिंग पोर्ट और LED रीडिंग लैंप स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा रहे हैं।

2. सेफ्टी में बड़ा सुधार
टोयोटा ने 2025 Hyryder के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर शामिल किया है, जो पहले केवल टॉप वेरिएंट्स तक ही सीमित थे। पहले बेस वेरिएंट्स (E और S) में सिर्फ दो एयरबैग्स मिलते थे। इसके साथ ही, कुछ ऑटोमैटिक ट्रिम्स में अब इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) की सुविधा भी दी गई है, जिससे सेफ्टी और कंवीनियंस दोनों में सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ें...फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में उतारी नई स्पोर्टी SUV, जानें कीमत और फीचर्स

3. ट्रांसमिशन में नया बदलाव
टोयोटा ने 2025 Hyryder के AWD V वेरिएंट में अब 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की जगह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी है। यह बदलाव इसे इसके प्लेटफॉर्म पार्टनर Maruti Grand Vitara से अलग बनाता है, जिसमें AWD वर्जन अब भी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है।

4. नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन
कंपनी ने चुनिंदा ट्रिम्स में नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस जोड़े हैं, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे। यह अपडेट विशेष रूप से उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो अपने वाहन को स्टाइलिश और यूनिक बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें...यूनिक डिजाइन और प्रीमियम फीचर के साथ आया कर्व का नया एडिशन, जानें प्राइस 

5. पावरट्रेन और माइलेज डिटेल्स

  • 2025 Toyota Hyryder दो पावरट्रेन विकल्पों में पेश की गई है। माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103hp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है, और यह 21.12 kmpl का माइलेज देता है। 
  • वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 0.76kWh लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो मिलकर 92hp की पावर और 122Nm का टॉर्क देती है। इसका क्लेम्ड माइलेज 27.7 kmpl है।

टोयोटा के इस नए अपडेट से Hyryder न सिर्फ पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है, बल्कि इसे अपने सेगमेंट में एक और मजबूत विकल्प के रूप में भी स्थापित किया गया है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487