Logo
एम्पीयर ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर मैग्नस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया नियो वैरिएंट लॉन्च किया है। मैग्नस नियो, एम्पीयर के लाइन-अप में स्कूटर के मौजूदा EX वैरिएंट की जगह लेगा।

Ampere Magnus Neo launched at Rs 79,999: एम्पीयर ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर मैग्नस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया नियो वैरिएंट लॉन्च किया है। मैग्नस नियो, एम्पीयर के लाइन-अप में स्कूटर के मौजूदा EX वैरिएंट की जगह लेगा। नियो दिखने में दूसरे वैरिएंट से काफी मिलता-जुलता है। इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम है। यह 2.3kWh LFP बैटरी द्वारा ऑपरेटेड होता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए है। मार्केट में इसका मुकाबल का बड़ी कंपनियों को एंट्री मॉडल से होगा।

फुल चार्ज पर 80Km की रेंज
एम्पीयर का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह 70 से 80Km की रियल रेंज देगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला S1X बजजा चेतक ईवी जैसे मॉडल से होगा। नियो में LFP बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसकी दावा की गई रेंज मैग्नस EX से थोड़ी कम है, जिसकी दावा की गई रेंज 80 से 100Km है। मैग्नस नियो की टॉप स्पीड भी 65kph है, जो अभी तक किसी भी मैग्नस वैरिएंट में सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़ें...17 जनवरी को दो इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारत में एंट्री करेगी ये कंपनी; जानिए डिटेल

5 से 6 घंटे में फुल चार्ज
पुरानी EX और नियो वैरिएंट में एक और अंतर यह है कि मैग्नस नियो दोनों छोर पर 12-इंच के व्हील दिए हैं। जबकि अन्य वैरिएंट पर 10-इंच के व्हील मिलते हैं। मैग्नस नियो में अन्य वैरिएंट की तरह ही फीचर सेट है और यह एक छोटा डिजिटल डैश वाला एक साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर है। एम्पीयर मैग्नस नियो को 5 साल या 75,000Km की बैटरी वारंटी के साथ पेश करता है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे लगते हैं।

ये भी पढ़ें...इस कार को मिला 'ग्रीन कार ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड; BMW और BYD रहीं इससे पीछे

ओला के एंट्री मॉडल से टक्कर
अपनी नई एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए के साथ मैग्नस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे किफायती मॉडल बनकर सामने आया है। इसे ब्लैक, ब्लू, रेड, व्हाइट और ग्रे कलर में आता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला के सबसे सस्ते S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बजाज चेतक , एथर एनर्जी जैसे मॉडल के एंट्री वैरिएंट से होगा।

(मंजू कुमारी)

5379487