Ather Rizta price Hike: कुछ महीने पहले Ather ने अपना फैमिली सेंट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta लॉन्च किया था। अब कंपनी नए साल में 1 जनवरी से इस स्कूटर की कीमत में 4,000 से 6,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। यह दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है, जिनमें डीलर सूत्रों के हवाले से प्राइस हाइक की बात कही गई है, हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से कीमतों में वृद्धि को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई।
Ather Rizta की वर्तमान कीमत
S वेरिएंट: ₹1.10 लाख
Z 2.9 वेरिएंट: ₹1.27 लाख
Z 3.7 वेरिएंट: ₹1.46 लाख
इन वेरिएंट्स के साथ कंपनी Pro Pack भी प्रदान करती है, जो स्कूटर के अधिकतर फीचर्स को अनलॉक करता है। वेरिएंट के आधार पर इसके लिए ₹13,000, ₹15,000 और ₹20,000 कीमत देनी होती है।
ये भी पढ़ें...125सीसी सेगमेंट में हीरो और टीवीएस की कौनसी बाइक बेस्ट, जानें परफॉर्मेंस कम्पेरिजन
कीमत वृद्धि की डिटेल
1 जनवरी से Rizta की कीमत में ₹4,000 से ₹6,000 तक की वृद्धि होगी, हालांकि कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से बढ़ी हुई कीमतों का स्पष्ट विभाजन अभी तक नहीं किया है।
कीमत वृद्धि का असर
एथर स्कूटरों की कीमतों में इस बढ़ोतरी से Bajaj, TVS और Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले इसके प्राइस ज्यादा हो जाएंगे। जबकि Rizta पहले ही भारतीय बाजार में कुछ महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है और Ather ने इसे जानबूझकर प्रीमियम स्टेटस में रखा है। अब यह देखना होगा कि 2025 में यह कीमत वृद्धि Ather की बिक्री पर कैसे असर डालती है।
ये भी पढ़ें...फॉक्सवैगन Golf GTI 2025 में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर प्राइस तक सबकुछ
Rizta की विशेषताएं
Rizta Ather ने फैमिली सेंट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। इनमें बैटरी, मोटर, मुख्य फ्रेम और इलेक्ट्रॉनिक्स 450 मॉडल साझा किए गए हैं, इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इनमें Magic Twist regenerative braking system शामिल है, जो पहले Ather के फ्लैगशिप 450 Apex में था।
(मंजू कुमारी)