Audi Q8 facelift: Audi India ने अपनी Q रेंज का विस्तार करते हुए नई Audi Q8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल अपने बोल्ड, स्पोर्टी और एक्सप्रेसिव डिज़ाइन के साथ अपग्रेडेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के कारण खास है। Audi Q8 की शुरुआती कीमत 1,17,49,000 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइए इस लग्जरी कार की खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Audi Q8 को भारत में पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था, और तब से इसमें कोई बड़ा अपडेट नहीं किया गया था। 2023 में इस SUV का फेसलिफ्टेड वर्जन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया और अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में इस अपडेटेड मॉडल का काफी इंतजार था। बीएमडब्ल्यू X6 और मर्सिडीज जीएलई कूप के चले जाने के बाद Q8 का भारत में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है।
नई Audi Q8 की खासियतें
फेसलिफ्टेड Audi Q8 में नए डिज़ाइन के बंपर और ग्रिल के साथ-साथ नई LED लाइटिंग दी गई है। इसके केबिन में पहले जैसा ही लेआउट है, लेकिन टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए अपडेटेड यूआई के साथ आता है। इंजन की बात करें तो इसमें 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल V6 माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो कि पिछले मॉडल से बरकरार रखा गया है। 2024 Audi Q8 को इसके पुराने वर्जन की तुलना में 10 लाख रुपये अधिक कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Audi की भारतीय बाजार में लोकप्रियता
जर्मन लग्जरी ब्रांड Audi लंबे समय से भारतीय अमीरों की पहली पसंद बना हुआ है। कंपनी लगातार अपने लाइनअप का विस्तार कर रही है और अपडेटेड Audi Q8 को लॉन्च करके, भारतीय लग्जरी कार सेगमेंट में अपनी स्थिति को और भी मजबूत करने की कोशिश कर रही है। वर्तमान में Audi, भारत में Audi Q3, Audi Q5, Audi Q7, और Audi Q8 सहित कई लग्जरी कारें बेचती है, और अब इसमें Q8 का फेसलिफ्टेड वर्जन भी शामिल हो गया है।
Audi India की एक और उपलब्धि
नई Audi Q8 SUV के फेसलिफ्टेड वर्जन की लॉन्चिंग के साथ ही Audi India ने एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। कंपनी ने मात्र पंद्रह वर्षों में 100,000 कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, Audi India ने ग्राहकों के लिए 100 दिन का विशेष उत्सव लाभ पेश किया है। इस दौरान किसी भी खरीद पर लॉयल्टी लाभ, सेवा योजनाएं, विस्तारित वारंटी, Audi Genuine Accessories, Audi Genuine Merchandise और Collection, और आकर्षक कॉर्पोरेट और ट्रेड-इन लाभ दिए जाएंगे।
(मंजू कुमारी)