Logo
Auto Expo 2025: होंडा दो इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर्स को शोकेस करने के साथ ही कुछ और वाहनों को भी इस दौरान पेश कर सकती है। ऑटो एक्सपो 17 से 22 जनवरी के बीच दिल्ली में आयोजित होगा।

Auto Expo 2025: जापानी टू-व्हीलर कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) भारतीय बाजार में स्कूटर्स और मोटरसाइकिल के कई सेगमेंट में अपना दखल रखती है। कंपनी इसी महीने 17 जनवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए व्हीकल शोकेस कर सकती है, आइए जानते हैं...

Honda Activa e होगा शोकेस
होंडा Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन Honda Activa e को ऑटो एक्सपो में शोकेस करने की तैयारी लगभग पूरी है। कंपनी ने इस स्कूटर को नवंबर 2024 में भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर पेश किया था और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि Auto Expo 2025 के दौरान इस स्कूटर की कीमतों की भी घोषणा हो जाए।

Honda QC1 पर भी होगी नजर
होंडा की ओर से एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ही Honda QC1 को भी फिक्‍स बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर नवंबर 2024 में पेश किया गया। जिसके बाद साल 2025 की शुरुआत में इसके लिए भी बुकिंग को लेना शुरू किया जा चुका है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि होंडा अपने दोनों नए स्‍कूटर्स को ऑटो एक्‍सपो 2025 में शोकेस करने के साथ ही इनकी कीमतों की भी जानकारी सार्वजनिक कर सकती है।

भविष्‍य के वाहनों पर भी रहेगा फोकस
दोनों इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर्स को शोकेस करने के साथ ही कंपनी की ओर से कुछ और वाहनों को भी इस दौरान पेश किया जा सकता है। जिनको भविष्‍य में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से Flex Fuel से चलने वाले वाहनों को भी एक्‍सपो के दौरान दिखाया जाएगा।

क्‍या होगा कोई नया लॉन्‍च?
ऑटो एक्सपो 2025 में Honda Activa e और Honda QC1 को उनकी कीमतों के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इन दो स्कूटर्स के अलावा किसी अन्य दोपहिया वाहन के लॉन्च की संभावना कम है। कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर काम कर रही है। संभव है कि नई जनरेशन CB650R और CBR 650R जैसी प्रीमियम बाइक्स को भी इस इवेंट में शोकेस किया जाए।

कब से शुरू होगा एक्सपो?
बता दें कि Bharat Mobility Auto Expo 2025 इसी महीने 17 से 22 जनवरी के बीच आयोजित होगा। ऑटो एक्सपो दिल्ली स्थित भारत मंडपम में लगेगा, जिसमें प्रमुख वाहन निर्माता अपनी कारों, बाइक्स और स्कूटर्स को शोकेस करेंगे।

(मंजू कुमारी)

5379487