Logo
Bajaj E-Scooter: नया चेतक ब्लू 3202 बजाज के पहले के अर्बन वेरिएंट का बदला हुआ मिड-स्पेक वेरिएंट है और इसकी कीमत पहले की तुलना में 8,000 रुपए तक कम की गई है।

Bajaj E-Scooter: बजाज ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak) चेतक का नया वेरिएंट चेतक ब्लू 3202 बुधवार को लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है। चेतक ब्लू 3202 असल में कंपनी के मिड-स्पेक अर्बन वेरिएंट का नया नाम है, लेकिन कंपनी ने इसे कुछ अहम बदलावों के साथ पेश किया है। इस नए वेरिएंट की कीमत पहले के अर्बन वेरिएंट से 8 हजार रुपए कम रखी है।

चेतक ब्लू 3202 की खासियतें और बदलाव
1) बैटरी और रेंज: चेतक ब्लू 3202 में वही 3.2kWh की बैटरी दी गई है जो पहले अर्बन वेरिएंट में थी, लेकिन नए सेल्स के उपयोग से अब इस स्कूटर की दावा की गई रेंज 137 किलोमीटर हो गई है, जो पहले 126 किलोमीटर थी। इसका मतलब है कि बैटरी की क्षमता में कोई बदलाव किए बिना, स्कूटर की रेंज को बढ़ाया गया है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा, जिसमें 650W का ऑफ-बोर्ड चार्जर यूज किया जाता है।

2) डिजाइन और फीचर्स:
चेतक ब्लू 3202 अपने डिजाइन और अन्य फीचर्स में अर्बन वेरिएंट के समान है। इसमें प्रमुख फीचर्स में की-लेस इग्निशन और ब्लूटूथ-कंपैटिबल कलर LCD डिस्प्ले शामिल हैं। इस वेरिएंट में स्पोर्ट्स मोड, 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, ब्लूटूथ फंक्शनलिटी, हिल होल्ड और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स ऑप्शनल TecPac के साथ उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 5,000 रुपए है।

3) कीमत और उपलब्धता 
पहले के अर्बन वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपए थी, जबकि चेतक ब्लू 3202 की कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है, जिससे यह बजाज की तरफ से ग्राहकों के लिए एक किफायती ऑप्शन है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर में पेश किया गया है: ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे।
 
4) कंपनी का इन ग्राहकों पर फोकस 
चीतक ब्लू 3202 में किए गए इन सुधारों और किफायती दामों के साथ बजाज ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है। नई रेंज और बेहतर फीचर्स के साथ यह वेरिएंट उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जो सस्ती और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी चाहते हैं।

(मंजू कुमारी)  
 

5379487