Logo
E-Scooter: बजाज चेतक ई-स्कूटर की पहली 1 लाख बिक्री में चार साल लगे, लेकिन अगली एक लाख बिक्री केवल पिछले 8 महीने में हुई।

E-Scooter: बजाज ऑटो के चेतक ई-स्कूटर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारत में 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और जून 2024 में 16,691 यूनिट की अपनी सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। चेतक को शुरुआत में सिर्फ KTM शोरूम से ही बेचा जाता था। अब यह स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है- 2901, अर्बन और प्रीमियम। आगे चेतक डीलर नेटवर्क का विस्तार 600 शोरूम तक किया जाएगा। 

लेटेस्ट चेतक वेरिएंट 2 माह पहले हुआ लॉन्च
जबकि मार्च 2023 तक बिक्री धीमी थी, लेकिन वित्त वर्ष 2024 में मांग में तेजी आई। चेतक का एक लेटेस्ट वेरिएंट 2901 दो महीने पहले लॉन्च हुआ है। यह स्कूटर शुरुआत में केटीएम शोरूम से बेचा गया था और केवल दो शहरों- पुणे और बेंगलुरु तक ही सीमित था। इसलिए ग्राहकों का जुड़ाव कमजोर था। पहले 15 महीनों में बिक्री सिर्फ 1,587 यूनिट थी। जहां वित्त वर्ष 2022 में कुल 8,187 यूनिट की बिक्री हुई, वहीं पिछले वित्त वर्ष में चेतक की संख्या बढ़कर 31,485 यूनिट हो गई।

जानिए बजाज चेतक स्कूटर की कीमतें? 
बजाज ऑटो ने दो नए वेरिएंट- बेस 2901 (95,998 रुपए), मिड-टियर अर्बन (1.23 लाख रुपए) और एडवांस रेंज-टॉपिंग प्रीमियम वेरिएंट (1.47 लाख रुपए) के लॉन्च के साथ चेतक लाइन-अप स्टेम में बदलाव किया है। बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एथर एनर्जी से आगे दूसरे स्थान पर है। रिटेल मोर्चे पर ओला इलेक्ट्रिक, जो सियाम मेंबर कंपनियों में लिस्ट नहीं है, अब तक बाजार में अग्रणी बनी हुई है।

क्या हैं SIAM के थोक बिक्री के आंकड़े?
SIAM के थोक बिक्री आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में बजाज चेतक ने 1,15,627 यूनिट बेचीं, जो एथर एनर्जी (1,07,894) से 7,733 यूनिट से आगे और टीवीएस मोटर कंपनी (1,89,896 यूनिट्स) से 74,269 से कम है। वित्त वर्ष 2025 में बजाज ऑटो की शुरुआती तिमाही मजबूत रही, जिसमें 40,854 चेतक बेचे गए, जो सालाना आधार पर 96 प्रतिशत अधिक है (अप्रैल-जून 2023: 20,834 यूनिट)। TVS iQube (Q1 FY2025: 49,164 यूनिट्स) के साथ अंतर वर्तमान में घटकर केवल 8,310 यूनिट रह गया है।

(मंजू कुमारी)
  

mp Ad jindal steel jindal logo hbm ad
5379487