Bajaj Freedom 125 Available From 15 August: देश की पहली CNG मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 को 15 अगस्त, 2024 से देश के 77 शहरों से खरीद पाएंगे। कंपनी 77वां स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इसकी बिक्री 77 शहरों में शुरू करेगी। अभी इसे सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात में ही खरीदा जा सकता है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल भी है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 1Kg CNG में 100Km का माइलेज देती है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है।

फ्रीडम 125 CNG की कीमतें
इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

फ्रीडम 125 CNG का इंजन
बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स
कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

फ्रीडम 125 CNG की सेफ्टी
इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

(मंजू कुमारी)