(मंजू कुमारी)
BMW iX electric SUV: जर्मन ऑटोमोटिव टाइटन बीएमडब्ल्यू ने शनिवार को भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) iX का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में xDrive50 टेक्नोलॉजी, ड्यूअल-बैटरी सेटअप, 635 किमी की रेंज, 515 बीएचपी और फास्ट-चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर शामिल हैं। यह दो मॉडल्स और कई कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी। नई iX xDrive50 वेरिएंट में फास्ट-चार्जिंग फैसिलिटी मिलेगी, जो 95 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 35 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज होगी।
बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी की क्या है कीमत?
बीएमडब्ल्यू ने एसयूवी iX वेरिएंट को xDrive50 टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपए रखी है। बीएमडब्ल्यू के शौकीन इसे बीएमडब्ल्यू डीलरशिप या आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिए बुक कर सकते हैं। बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला भारत में ऑडी ई-ट्रॉन, मर्सिडीज-बेंज़ ईक्यूसी और पोर्श तायकन के साथ होगा।
दोनों वेरिएंट्स की प्राइस में 29 लाख रु. का अंतर
बीएमडब्ल्यू ने 2021 में iX के रूप में पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किया था। अब कंपनी ग्राहकों के लिए दो नए वेरिएंट्स लेकर आई है। xDrive50 वेरिएंट और बीएमडब्ल्यू ईवी का xDrive40 वेरिएंट भी बाजार में मिलेगा। दोनों मॉडल की कीमतों में करीब 29 लाख रुपए का अंतर है। iX xDrive40 की कीमत 1.20 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।
BMW की नई कारों में क्या होगी पॉवर?
- बीएमडब्ल्यू आईएक्स xDrive50 में आपको 111.5 kWh की ड्यूअल-बैटरी सेटअप मिलेगा। साथ ही यह कार सिंगल चार्ज पर 635 किमी की रेंज का दावा करती है। इसके दो इलेक्ट्रिक मोटर शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करते हैं, जो 515 बीएचपी पावर और 765 न्यूटन-मीटर का टॉप टॉर्क जनरेट करते हैं। यह कार 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।
- नया iX xDrive40 वेरिएंट हालांकि थोड़ा कम प्रभावी है। यह 321 बीएचपी पॉवर और 630 न्यूटन-मीटर की टॉर्क जनरेट करती है। इसमें सिंगल चार्जिंग पर 414 किमी रेंज मिलेगी। यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में 6.1 सेकंड लेगी। xDrive50 सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग में 145 किमी की दूरी तय करने के लिए चार्ज हो सकती है।