Logo
BMW Car: बीएमडब्ल्यू ने इस नए वेरिएंट में कंपनी ने कई एडवांस फीचर एड किए हैं। यह एसयूवी महज 7.9 सेकंड में 0 से 100km/h स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 213km/h है।

BMW Car: जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपने नए एसयूवी बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन को लॉन्च किया है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 74.90 लाख रुपए से शुरू होती है। यह एसयूवी दो मेटालिक कलर, ब्रुकलिन ग्रे और कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है। इसमें स्पेशल लेजर लाइट, ब्लैक किडनी ग्रिल और चमकदार काले टेल पाइप शामिल किए गए हैं, जो इसे आकर्षक और मजबूत बनाते हैं।

कितनी ताकतवर है BMW X3 xDrive20d M Sport? 
यह लग्जरी एसयूवी 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन पर चलती है। इसमें आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इसके अलावा यह कार 190bhp की मैक्सिमम पॉवर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। एसयूवी महज 7.9 सेकंड में 0 से 100km/h स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 213km/h है। बेहतर ड्राइविंग प्रदर्शन के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड ऑटोमेटिक डिफरेंशियल ब्रेक्स/लॉक्स (ADB-X) जैसी मैकेनिकल फ़ीचर्स भी शामिल हैं।

ये हैं नई बीएमडब्ल्यू के स्पेशल फीचर
- इस एसयूवी के इंटीरियर में लेदर Vernasca अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट सिस्टम और मेमोरी फ़ंक्शन भी है। ये एक मल्टीफंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील है। इसके साथ ही तीन-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रोलर सनब्लाइंड्स, इलेक्ट्रोप्लेटेड कंट्रोल्स और छह डिमेबल एम्बिएंट लाइटिंग सेटिंग्स और पैनोरामिक ग्लास रूफ जैसे एडवांस फीचर्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।
- इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 चलाने वाला सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto शामिल हैं, जो 3डी नेविगेशन और BMW जेस्चर कंट्रोल का अनुभव प्रदान करता है। इसमें 16 स्पीकर्स और ऑटो इक्वैलाइजेशन भी है।

नई कार के सिक्योरिटी सुइट में 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ब्रेक, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) विद डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) जैसी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव, सभी व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसके अलावा यह कार ड्राइविंग हेल्प फीचर्स जैसे हिल डेस्सेंट कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंट प्लस विथ 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के साथ आती है। ये फीचर्स आपको सेफ एंड सिक्योर ड्राइविंग अनुभव की गारंटी देते हैं।

(मंजू कुमारी)

5379487