BSA Gold Star vs RE Interceptor 650: BSA ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Gold Star लॉन्च की है, जो सीधे तौर पर Royal Enfield Interceptor 650 को टक्कर देगी। यहां इन दोनों बाइक्स की कीमत, इंजन, पावर और अन्य फीचर्स का कम्पेरिजन बताया जा रहा है। ताकि आप जान पाएं कि गोल्ड स्टार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के मुकाबले कहां खड़ी है। दोनों में कौन सी बाइक आपके लिए ज्यादा फिट रहेगी।
इंजन और पावर
BSA Gold Star में 652cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 45hp पावर और 55Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। दूसरी ओर, Royal Enfield Interceptor 650 में 648cc का एयर/ऑयल-कूल्ड ट्विन-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 46.8hp पावर और 52.3Nm टॉर्क देता है। Gold Star में 5-स्पीड गियरबॉक्स है, जबकि Interceptor 650 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
वजन और डायमेंशन
Royal Enfield Interceptor 650 का वजन 218kg है, जो BSA Gold Star से 17kg अधिक है। Interceptor की सीट की ऊंचाई 804mm है, जबकि Gold Star की सीट की ऊंचाई 780mm है। Interceptor में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो Gold Star के 12 लीटर फ्यूल टैंक से थोड़ा बड़ा है।
सस्पेंशन और ब्रेक्स
दोनों बाइक में समान टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक-एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए, BSA Gold Star में 320mm का फ्रंट डिस्क और 255mm का रियर डिस्क है, जबकि Interceptor 650 में 320mm का फ्रंट डिस्क और 240mm का रियर डिस्क मिलता है।
कीमत में कौन है बेस्ट?
BSA Gold Star की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो कि इसके कलर और वैरिएंट के आधार पर 3.35 लाख रुपए तक जा सकती है। वहीं, Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत 3.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो अधिकतम 3.31 लाख रुपए तक जाती है।
(मंजू कुमारी)