Cab Safety Tips For Women: आज के दौर में रेंटल कैब सर्विस महिलाओं के लिए आवाजाही का अहम साधन बन चुकी है, जैसे कि Ola, Uber या Rapido। हालांकि कैब की यात्रा आमतौर पर सुरक्षित होती है, लेकिन कुछ घटनाओं के कारण इसकी सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। इसलिए महिलाओं को कैब सर्विस का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं...
1) ऑथराइज़्ड कैब सर्विस की बुकिंग करें
हमेशा किसी विश्वसनीय और ऑथराइज़्ड कैब सर्विस का ही चुनाव करें। मेट्रो सिटीज में कई कैब सर्विस मौजूद हैं, इसलिए Google की मदद से कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। कैब में बैठने से पहले कैब टैक्सी का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण ऐप पर जांच लें। लोकल कैब की बजाय ऑथराइज़्ड सर्विस से ही यात्रा करना सुरक्षित होता है।
2) ड्राइवर की आइडेंटिटी की जांच करें
कैब बुक करते समय ऐप पर ड्राइवर की फोटो और जानकारी दिखती है। सुनिश्चित करें कि वही व्यक्ति कैब चला रहा है जिसकी जानकारी ऐप पर दी गई है। अगर कोई संदेह हो तो ड्राइवर से आइडेंटिटी प्रूफ मांग सकते हैं।
3) पर्सनल डिटेल शेयर न करें
कैब में बैठने के बाद केवल ओटीपी और डेस्टिनेशन की डिटेल शेयर करें। अपने निजी और संवेदनशील जानकारी जैसे पता, फोन नंबर आदि साझा करने से बचें। फोन पर भी पर्सनल बातचीत करते समय सतर्क रहें और ज्यादा जानकारी देने से परहेज करें।
4) मोबाइल फोन हमेशा एक्टिव रखें
सफर के दौरान मोबाइल फोन ही आपकी सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है। सुनिश्चित करें कि आपका फोन पूरी तरह चार्ज हो और जरूरत पड़ने पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए तैयार हो। किसी भी संदिग्ध स्थिति में अपने परिवार वालों या पुलिस को तुरंत सूचित करें।
5) Google Maps का इस्तेमाल करें
यात्रा के दौरान Google Maps को चालू रखें ताकि आपको पता रहे कि कैब सही रास्ते पर जा रही है। जरूरत पड़ने पर परिवार या दोस्तों के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर करें। अगर ड्राइवर शॉर्टकट या गलत रास्ता लेता है, तो तुरंत उससे पूछें और स्थिति को स्पष्ट करें।
6) सतर्क और कॉन्फिडेंट रहें
किसी नई जगह पर यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें और आत्मविश्वास के साथ कैब यात्रा करें।
इन सरल मगर प्रभावी टिप्स को फॉलो करके महिलाएं अपनी कैब यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बना सकती हैं।
(मंजू कुमारी)