नई कार खरीदने पर कुछ महीने तक इसकी बैटरी चकाचक काम करती है। लेकिन जैसे ही कुछ समय बीतता है बैटरी पर एक्सट्रा प्रेशर पड़ने लगता है। इससे यह डिस्चार्ज होने लगती है।
दरअसल, कार मालिक की कुछ ऐसी लापरवाही बैटरी को समय से पहले ही खराब कर देती है। फिर बैटरी लोड नहीं ले पाती। आखिर में इसे बदलवाना पड़ता है। आपको बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए हम कुछ टिप्स बता देते हैं।
1. बंद कार में ऑफ रखें अप्लायंसेज
अगर आपकी कार रनिंग नहीं है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि जरूरत ना हो तो Devices को बैटरी पर ना चलाएं। ऐसा करने पर बैटरी पर काफी ज्यादा लोड पड़ता है और बैटरी काम करना बंद कर देती है। जब आपकी कार चल रही हो, उस दौरान आप Devices को कार के साथ जोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि उस दौरान बैटरी पर जोर नहीं पड़ता है।
2. बैटरी के टर्मिनल्स को साफ करना जरुरी
Car की बैटरी के टर्मिनल्स की सफाई नहीं करते हैं तो यह सबसे बड़ी गलती है। जबकि हर हफ्ते इसे साफ करना चाहिए। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है। ऐसा करने से बैटरी अचानक बंद नहीं होती है।
3. हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर को रखें बंद
अगर आपकी कार पार्किंग में खड़ी है। तो इसके हैडलाइट्स और टर्न इंडिकेटर को बंद रखें, क्योंकि इसकी वजह से बैटरी पर दबाव पड़ता है। आप अगर ऐसा करना भूल जाते हैं तो पक्का मानिए कि बैटरी खत्म हो जाएगी। लगातार ऐसा करने पर बैटरी खराब भी हो सकती है।
4. बैटरी टर्मिनल की कोटिंग जरुरी
कार की बैटरी को दुरुस्त रखने के लिए बैटरी के टर्मिनल पर एक खास तरह का स्प्रे करना चाहिए। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।