OLA New Electric Scooter: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला (OLA) मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने कुछ फोटो शेयर किए हैं जिसमें इस नए प्रोडक्ट की जानकारी मिल रही है। भाविश ने 3 फोटो शेयर किए हैं। जिइन फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि बहुत ही रोमांचक काम पर काम चल रहा है। आने वाले सप्ताह में घोषणा की जाएगी। फोटो देखने के ऐसा पता चलता है कि कंपनी रिमूवेबल बैटरी के साथ टू-व्हीलर लाने की तैयारी कर रही है।
Working on something very exciting! Announcement in the coming week!🛵🔋⚡ pic.twitter.com/JnOh2zTNxo
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 23, 2024
मौजूदा पोर्टफोलियो से अलग होगा डिजाइन
फोटो के मुताबिक, यह स्कूटर सेगमेंट में लाया जाएगा, जिसका डिजाइन कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो से पूरी तरह अलग होगा। इस नए स्कूटर को कमर्शियल सेगमेंट में लाया जा सकता है। कंपनी की तरफ से फिलहाल सेल्स के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिक्स बैटरी का ही उपयोग किया जाता है। नए प्रोडक्ट में कंपनी की तरफ से स्वैपेबल बैटरी या रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... इस सेडान का अपडेटेड मॉडल अगले साल होगा लॉन्च, कई कमाल के फीचर्स से होगी लैस
नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के संभावित फीचर्स
फोटो के मुताबिक इसका डिजाइन मौजूदा S1 से अलग होगा। इसमें नए डिजाइन की LED लाइट दी जाएंगी। इसमें मिलने वाले फ्रंट फॉर्क्स का उपयोग इसमें किया जाएगा। साथ ही, गिरने पर सेफ्टी के लिए साइड गार्ड को दिया जाएगा। स्कूटर को दो पैसेंजर्स के साथ ही सामान ढोने के लिए डिजाइन किया गया है। मौजूदा स्कूटर्स की तरह इसके भी रियर टायर पर हब मोटर को दिया जाएगा। जिससे इसकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी। सीट के नीचे इसमें बैटरी लगाई जाएगी जिसे जरुरत पड़ने पर बाहर भी निकाला जा सकेगा। बैटरी को निकाल कर कही भी आसानी से चार्ज कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें... अब इस कार का वजन 100Kg कम होगा, 30Km होगा माइलेज; कीमत भी हो जाएगी कम!
लंबी दूरी की यात्रा हो जाएगी आसान
कंपनी रिमूवेबल बैटरी वाला प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च करती है तो इसका फायदा उन ग्राहकों को होगा जिन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में लगने वाले समय के कारण परेशानी होती है। रिमूवेबल बैटरी के कारण रेंज कम या खत्म होने पर आसानी से बदला जा सकेगा, जिससे चार्जिंग में लगने वाले समय की बचत हो पाएगी। बेहद कम समय में लंबी दूरी तक यात्रा कर पाएगा। इसके अलावा बैटरी के रिमूवेबल होने के कारण उसे स्कूटर से निकाल कर घर या ऑफिस में चार्ज करने में आसानी होगी। कंपनी आने वाले दिनों में स्वैपेबल प्लेटफॉर्म के साथ इसे ज्यादा आसान बना सकती है।
(मंजू कुमारी)