Logo
Citroen SUV: कंपनी ने एयरक्रॉस एसयूवी को एक नया इंजन और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स से लैस किया है, जो कि इसे बजट प्राइस के साथ एक बेहतर विकल्प बनाती हैं।

Citroen SUV: सिट्रोएन ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एयरक्रॉस का अपडेटेड मॉडल सोमवार (30 सितंबर) को लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपए तक जाती है। इस अपडेट में कई नए फीचर्स, एक नया इंजन ऑप्शन और नाम में बदलाव भी शामिल है। कंपनी ने 'C3' उपनाम को हटा दिया है, अब इसे सिर्फ 'एयरक्रॉस एसयूवी' कहा जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू होगी।

मुख्य अपडेट और नए फीचर्स
कंपनी ने अपडेटेड एयरक्रॉस एसयूवी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट्स और रियर पावर विंडो बटन को सेंटर कंसोल से हटाकर रियर डोर पैड्स पर ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा रियर एसी वेंट, नया ग्रैब हैंडल, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग विंग मिरर, बड़ा स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल जोड़ा गया है। सुरक्षा के लिहाज से, सिट्रोएन ने सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग और सभी सीटों पर सीट बेल्ट रिमाइंडर को स्टैंडर्ड कर दिया है।

Citroen Aircross SUV इंजन ऑप्शन
सिट्रोएन ने इस मॉडल में नया 82hp और 115Nm वाला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जोड़ा है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इस इंजन के जुड़ने से एसयूवी की शुरुआती कीमत कम हो गई है। इसके अलावा, 110hp और 190Nm वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला? 
भारतीय बाजार में अपडेटेड एयरक्रॉस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी से होगा। हालांकि, इसकी कीमत इसे सेगमेंट के निचले स्पेक्ट्रम में जगह देती है, जिससे यह बजट के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनती है। 

(मंजू कुमारी)
 

5379487