Traffic Challan Rules: दिवाली की तैयारियों में जुटे लोग शॉपिंग, मिठाइयां और लाइटिंग खरीदने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। हालांकि, कई बार लोग गलती से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं, जिससे चालान कटने की संभावना बढ़ जाती है। दिवाली (Diwali 2024) पर ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता है और अगर कोई उल्लंघन करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी दिवाली के मौके पर खरीदारी कर रहे हैं और आपकी बाइक या कार में कोई गैर-मान्यता प्राप्त मॉडिफिकेशन है, तो ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है, जिससे आपकी दिवाली खराब हो सकती है।
क्यों कट सकता है चालान?
अगर आपने अपनी गाड़ी में कोई मॉडिफिकेशन (Modifications) कराया है, तो इसके लिए पहले ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से अनुमति लेनी होती है। बिना ARAI की अनुमति के मॉडिफिकेशन करना अवैध है और इस पर भारी चालान कट सकता है। हम यहां आपको उन मॉडिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करना अवैध है।
1) मॉडिफिकेशन पर भारी जुर्माना
गाड़ियों में मॉडिफिकेशन कराने पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना लगा सकती है। त्योहार के मौके पर ट्रैफिक पुलिस विशेष सतर्कता बरतती है और मॉडिफिकेशन वाले वाहनों पर नजर रखती है। बाइक या स्कूटर में अवैध मॉडिफिकेशन करना गैरकानूनी है और पकड़े जाने पर चालान के रूप में हजारों रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
2) साइलेंसर से छेड़छाड़ न करें
अगर आप अपनी बाइक के साइलेंसर में कोई बदलाव कराते हैं, खासकर तेज आवाज के लिए, तो ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है। साइलेंसर में छेड़छाड़ करना अवैध है और अगर पकड़े गए तो भारी जुर्माना लग सकता है।
3) फैंसी नंबर प्लेट से बचना चाहिए
गाड़ियों में फैंसी नंबर प्लेट लगाना भी चालान कटने का कारण बन सकता है। सरकार द्वारा मान्य नंबर प्लेट का एक निर्धारित प्रारूप है, और उसी के अनुसार नंबर प्लेट लगवानी चाहिए। अगर आप फैंसी या अलग तरह की नंबर प्लेट लगाते हैं, तो चालान के लिए तैयार रहें।
फेस्टिव सीजन के दौरान यातायात नियमों का पालन करके आप न केवल अपने पैसों की बचत कर सकते हैं, बल्कि अपनी दिवाली को भी बेहतर बना सकते हैं।
(मंजू कुमारी)