Adventure Bikes: Hero MotoCorp, KTM और Royal Enfield जैसी टू-व्हीलर निर्माता भारतीय बाजार में अपनी एडवेंचर बाइक्स बेचती हैं। जल्द ही इस सेगमेंट में कई नए मॉडल्स की एंट्री होने वाली है, जिसमें New KTM 390 Adventure R से लेकर Kawasaki KLX 230S तक शामिल हैं। कुछ सालों में युवाओं के बीच एडवेंचर बाइक्स का क्रेज बढ़ा है। यह मोटरसाइकिलें ऑफरोडिंग ट्रिप को यादगार बना देती हैं। जानिए इन मोटरसाइकिलों में क्या मिलेगी खास...
1) Royal Enfield Himalayan Rally
जल्द ही Royal Enfield Himalayan 450 को एक मजबूत और ऑफ-रोड वर्जन में पेश किए जाने की संभावना है। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जहां यह अलग-अलग मुश्किल परिस्थितियों में परफॉर्म करती नजर आई है। टेस्टिंग म्यूल में रैली-स्पेक टेल काउल, क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील, हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट और नकल गार्ड जैसे कई ऑफ-रोड फीचर्स शामिल हैं। यह बाइक 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी।
2) 2025 KTM 390 Adventure R
KTM अगले साल 390 Adventure R को पेश करेगी। इसे नया डिजाइन मिलेगा, जो इसके मौजूदा मॉडल के समान होगा। इसे ऑल-न्यू ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया जाएगा। इस बाइक में 399 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलेगा, जो 45 बीएचपी और 39 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
3) Kawasaki KLX 230S
इस साल दिसंबर में होने वाले India Bike Week में Kawasaki KLX 230S के लॉन्च होने की उम्मीद है। यह बाइक 233 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जो 19.73 बीएचपी और 20.3 एनएम का टॉर्क देगी। इंडियन मार्केट में यह 200-450 सीसी रेंज में मुकाबला करेगी और इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
4) New-Gen Hero Xpulse 210
हीरो की दूसरी पीढ़ी की Xpulse 210 को नए फीचर्स और एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसे 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो करिज्मा में भी उपयोग किया जाता है। यह इंजन 25bhp और 20.4 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। यह EICMA शो में पेश हो सकती है।
(मंजू कुमारी)