Honda Activa EV: होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa E के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। यह होंडा का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होगा, जो 27 नवंबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। हाल ही में जारी किए गए नए टीजर वीडियो में इस ई-स्कूटर की रेंज और अन्य फीचर्स की जानकारी साझा की गई है।

टीजर वीडियो में क्या दिखा?

  • नए टीजर वीडियो में Honda Activa E को दो ट्रिम लेवल्स में पेश किया जाएगा। वीडियो से पता चलता है कि दोनों ट्रिम्स में अलग-अलग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होंगे। इसमें एक बेस वेरिएंट होगा, जो किफायती ऑप्शन हो सकता है, और दूसरा एक टॉप ट्रिम होगा, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा।
  • इसके लोअर वेरिएंट में TFT डिस्प्ले हो सकती है। जबकि टॉप वेरिएंट में मल्टी-कलर स्क्रीन हो सकती है, जो बैटरी चार्ज लेवल, रेंज, स्पीड, राइडिंग मोड जैसी जानकारियां दिखाएगी। इसके साथ ही म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें... Honda Activa EV के टीजर में मोटर, सीट, MRF टायर की झलक दिखी; सिंगल चार्ज पर इतने KM दौड़ेगा

Honda Activa EV रेंज डिटेल्स
एक्टिवा ईवी के टीजर वीडियो में Honda Activa E की संभावित रेंज का खुलासा किया गया है। सिंगल चार्ज पर यह ई-स्कूटर लगभग 104 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। वीडियो में स्कूटर की बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज दिखाई गई है, और स्टैंडर्ड मोड पर यह 104 किमी तक चलने में सक्षम होगी।

Honda Activa EV ड्राइव मोड 
Activa E को कई राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया जा सकता है, जिनमें स्पोर्ट मोड भी शामिल होगा। यह मोड बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स के साथ अधिकतम टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा। हालांकि, तेज गति पर चलाने से स्कूटर की रेंज में कमी आ सकती है। पिछले टीजर वीडियो में यह भी दिखाया गया था कि स्कूटर में स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर होगी, जो इसके परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगी।

ये भी पढ़ें... इस दिन लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल, देखें रेंज और फीचर्स

होंडा एक्टिवा बाजार प्रतिस्पर्धा
Honda Activa E के लॉन्च के साथ कंपनी का लक्ष्य भारतीय मास-मार्केट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट पर पकड़ बनाना है। इस सेगमेंट में वर्तमान में Ola, Ather और TVS जैसे निर्माता प्रमुख हैं, जो बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स पेश कर रहे हैं। Activa E के साथ होंडा इन कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।

(मंजू कुमारी)