Logo
Safest EV: टाटा पंच ईवी एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी स्कोर में सबसे आगे रही है। Tata Punch EV ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 31.46 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक हासिल किए।

Safest EV: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सेफ्टी को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद काम की है। पिछले दिनों BNCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra XUV400 EV, Tata Curvv EV, और Nexon EV को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इससे पहले Tata Punch EV को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी।
 
Tata Punch EV: सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार

इन सभी कारों में से Tata Punch EV को सबसे सुरक्षित माना जा रहा है। यह कार एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी स्कोर में भी सबसे आगे है। Tata Punch EV ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 31.46 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक प्राप्त किए हैं, जो इसे सेगमेंट में सबसे सुरक्षित बनाता है।

ये भी पढ़ें... Bharat NCAP में टाटा पंच EV को सेफ्टी के लिए मिले 5-स्टार, जानें कितनी सेफ

Tata Punch EV की कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹15.49 लाख तक जाती है। Tata Punch EV कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Tata Punch EV पावरट्रेन
टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन्स मिलते हैं: 25 kWh बैटरी पैक- यह मिड-रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देता है। दूसरा 35 kWh बैटरी पैक- लॉन्ग-रेंज वर्जन में यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 421 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसमें चार्जिंग के लिए 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर और 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर का विकल्प भी मिलता है। कार के फ्रंट में Tata लोगो के नीचे सेंट्रल चार्जिंग फ्लैप दिया गया है, जबकि इसके बम्पर में एलईडी हेडलैंप और फॉग लैंप मौजूद हैं। Tata Punch EV में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें... TATA पंच ईवी लॉन्च: दो बैटरी, आकर्षक डिज़ाइन, उम्दा फीचर्स और प्राइस? यहां जानें सब कुछ 

Tata Punch EV के फीचर्स
पंच ईवी में कई प्रीमियम फीचर्स जैसे- 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एयर प्यूरीफायर के साथ AQI डिस्प्ले, ऑटो फोल्ड ORVM, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और सनरूफ आदि शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से Tata Punch EV में कई बेहतरीन फीचर्स जैसे- 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। 

(मंजू कुमारी)
 

5379487