Auto Expo 2025: होंडा 2-व्हीलर्स इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शुक्रवार को अपना नया लोअर-स्पेक QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए रखी गई है और इसकी डिलीवरी अगले महीने फरवरी से शुरू होगी। शुरुआत में यह स्कूटर दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, और चंडीगढ़ जैसे छह प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगा और इन शहरों में इसके लिए एक हजार रुपए की टोकन मनी के साथ बुकिंग शुरू हो गई है।
 
ये भी पढ़ें...हीरो का मैक्सी-स्कूटर Xoom 160 लॉन्च, जानें एडवांस फीचर और प्राइस डिटेल

स्पेसिफिकेशंस और परफॉर्मेंस
QC1 में एक इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसकी अधिकतम शक्ति 1.8 किलोवॉट है और यह 77 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 1.5 kWh का बैटरी पैक है, जो 80 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। स्कूटर दो राइड मोड्स– ईकोन और स्टैंडर्ड के साथ आता है और इसकी अधिकतम स्पीड 50 किमी/घंटा तक है। बैटरी को 80 प्रतिशत चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। 

ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन, जानें डिटेल 

Honda QC1 Scooter के फीचर्स
होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, ऑल-एलईडी लाइटिंग, सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट और एक स्मार्ट की जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 26 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है, जिसमें आधा चेहरा वाला हेलमेट और अन्य सामान आसानी से रखा जा सकता है।

(मंजू कुमारी)