Hyundai Creta EV: हुंडई मोटर ने दिल्ली ऑटो एक्सपो के पहले दिन शुक्रवार को अपनी बहुप्रतीक्षित क्रेटा ईवी की कीमत का ऐलान कर दिया। कंपनी ने Hyundai Creta EV को 17.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमतों के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा अपने सेगमेंट में तहलका मचा सकती है। यह दो बैटरी ऑप्शन और 4 वेरिएंट में सेल होगी। क्रेटा इलेक्ट्रिक ADAS और वीइकल टू लोड (V2L) समेत कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी।
बुकिंग 25,000 रु. टोकन अमाउंट पर शुरू
भारतीय ग्राहकों को Creta EV का लंबे समय से इंतजार था। अब यह एग्जिक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस जैसे 4 ट्रिम लेवल और 8 अलग-अलग सिंगल टोन के अतिरिक्त 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसकी बुकिंग 25,000 रुपए टोकन अमाउंट पर पहले ही शुरू हो चुकी है। जल्द ही कंपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी भी शुरू कर देगी। क्रेट ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 17.99 से 19.99 लाख रुपए तक जाती है।
Creta EV: बैटरी-पावर और रेंज
हुंडई क्रेटा ईवी में 2 बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। 42 kWh बैटरी वाली क्रेटा सिंगल चार्ज पर 390 किमी रेंज देगी, जबकि 51.4 kWh बैटरी पैक वाली एसयूवी 473 किमी तक फर्राटा भरेगी। दोनों ही बैटरी ऑप्शन सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलेंगे। छोटे बैटरी पैक में मोटर 135 पीएस पावर देती है, जबकि बड़े पैक में यह 171 पीएस मिलेगी। इसका डीसी फास्ट चार्जर बैटरी को महज 58 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकता है। अपने घर पर 11 kW AC चार्जर से कंप्लीट चार्जिंग में करीब 4 घंटे लग सकते हैं।
ये भी पढ़ें...सर्दियों में सही व्हील रिम चुनना जरूरी, जानें Alloy Wheels हैं बेस्ट, या स्टील रिम?
Hyundai Creta EV: डिजाइन
क्रेटा ईवी का लुक और डिजाइन बहुत हद तक अपने पेट्रोल-डीजल वर्जन से मेल खाता है। हालांकि, इसके एयरोडायनैमिक्स को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव हुए हैं। इसमें ब्लैक्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट और रियर बंपर में डिजाइन, एक्टिव एयर फ्लैप जैसे फीचर्स काफी आकर्षक हैं।
Hyundai Creta EV के फीचर्स
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25-इंच की 2 अलग-अलग स्क्रीन मिल रही हैं। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल कीस वीइकल टू लोड जैसी कई खूबियां हैं।
- इतना ही नहीं क्रेटा ईवी में बैठे-बैठे लैपटॉप तक चार्ज किया जा सकता है। V2L फीचर इसे चलते-फिरते पावर स्टेशन जैसा बना देता है। क्रेटा ईवी में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के अंतर्गत लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वॉर्निंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...वक्त के साथ होगी पैसों की बचत, ऐसे घर पर आसानी से ठीक करें टायर का पंचर
कौन होगा प्रतिस्पर्धी?
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ई-विटारा, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400 और हालिया लॉन्च महिंद्रा बीई6 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।
(मंजू कुमारी)