(मंजू कुमारी)
Hyundai Cars: कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने गुरुवार को अपने पॉपूलर ग्रैंड आई10 निओस का नया वेरिएंट पेश किया। भारत में लॉन्च हुए ग्रैंड आई10 निओस के कॉरपोरेट वेरिएंट में हुंडई ने सात कलर ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं। इस वेरिएंट की कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 6.93 लाख रुपए और AMT वेरिएंट के लिए 7.58 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने कॉर्पोरेट एडिशन वेरिएंट को मैग्ना ट्रिम और स्पोर्टज़ एक्जीक्यूटिव ट्रिम से ऊपर रखा है।
Hyundai Grand i10 Nios Corporate: एक्सटीरियर
ग्रैंड आई10 निओस के कॉर्पोरेट वेरिएंट में मैग्ना ट्रिम के मुकाबले एक्सटीरियर में छोटे-मोटे बदलाव हुए हैं। इसमें डुअल-टोन कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी-कलर गेट हैंडल और ओआरवीएम, एलईडी टेललैंप और एलईडी डीआरएल शामिल हैं। इसके अलावा, नए वेरिएंट के पिछले गेट पर एक कॉर्पोरेट साइन बने हैं,इसे बाकी i10 वेरिएंट से अलग बनाएंगे। बाकी स्टाइलिंग स्टैंडर्ड ग्रैंड आई10 निओस के जैसा है। कंपनी ने इसे 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया है। जैसे- एटलस व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फ़िएरी रेड, स्पार्क ग्रीन और अमेज़ॅन ग्रे शेड।
Hyundai Grand i10 Nios Corporate: इंटीरियर
ग्रैंड i10 Nios के कॉरपोरेट वेरिएंट के केबिन के अंदर ग्रे शेड के साथ डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलेगा। हैचबैक में ड्राइवर सीट हाईट एडजस्टमेंट, फुटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 8.89 सेमी स्पीडोमीटर, 17.14 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, 4-स्पीकर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा ऑडियो सिस्टम, और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से ग्रैंड i10 Nios के नए वेरिएंट में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल डोर लॉकिंग फीचर मिलेंगे।
Grand i10 Nios Corporate की ताकत और कीमत
नई ग्रैंड i10 Nios के कॉरपोरेट वेरिएंट को पावर देने वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी से जुड़ा है। यह यूनिट 82 bhp और 114 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगी। आई10 का यह वेरिएंट सीएनजी पावरट्रेन में नहीं मिलेगा। दूसरी ओर, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की शुरुआती कीमत 5.92 से 8.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।