Ather 450 Electric Scooter: पिंक सिटी जयपुर के रहने वाले एक शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिया कि उसकी तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, शख्स ने लाख रुपए से भी अधिक कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 रुपए के सिक्के से खरीद लिया है। व्यक्ति ने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर लाया है वह एथर 450 है। इस स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपए से 1,88,999 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
शख्स ने 10 रुपए के सिक्कों से खरीदा महंगा Electric Scooter
एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए इस रोचक खबर की जानकारी दी और उन्होंने "नए एथर मालिक" को चाबी प्राप्त करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की।
A new Ather owner just bought himself a 450 in Jaipur
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) February 17, 2024
... all with 10Re coins! pic.twitter.com/VWoOJiQey2
मेहता के ट्वीट में बताया है कि जयपुर के रहने वाले एक ग्राहक ने एथर 450 को खरीदने के लिए पेमेंट रुप में 10 रुपये के सिक्कों का भुगतान किया।'' एथर CEO द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में एक मेज पर 10 रुपए के सिक्कों से भरे कई पोटली दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः ग्राहकों की पहली पसंद बनी Hyundai की ये SUV; 2015 से अब तक 10 लाख यूनिट बिकी
हालांकि, तरुण मेहता ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जयपुर ने एथर 450 के किस मॉडल को खरीदा है। बता दें कि, बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप एथर 450 Series के तहत तीन मॉडल पेश करता है, जिसमें Ather 450Apex, Ather 450X और Ather 450S शामिल है। इन मॉडलों की कीमतें लगभग 1,09,999 रुपए से 1,88,999 रुपए तक हैं। ऑनरोड कीमत और ज्यादा हो सकती है।
Ather 450Apex, Ather 450X और Ather 450S की रेंज
बेस मॉडल Ather 450S सिंगल चार्ज पर 90KM की रेंज प्रदान करता है। जबकि, Ather 450X और Ather 450Apex क्रमशः 111km और 157 km की रेंज देता है। स्कूटर दिखने में भी काफी शानदार है। यही वजह है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आकर्षित होते हैं।
यह भी पढ़ेंः बड़े परिवारों को खूब भायी मारुति की अर्टिगा, 7 सीटर MPV की 10 लाख यूनिट्स सेल हुईं
Ather Rizta Electric Scooter जल्द होगा लॉन्च
एथर एनर्जी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ather Rizta को लॉन्च करने की तैयारी में है। आगामी एथर रिज्टा में लईडी लाइट्स, एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्पेसियस फुटबोर्ड, कई राइडिंग मोड और फ्रंट डिस्क ब्रेक सहित कई अन्य फीचर्स मिलने की संभावना है।