Logo
JSW MG के लिए उसकी ऑल न्यू विंडसर EV एक के बाद एक माइलस्टोन सेट कर रही है। अब विंडसर EV ने 15,000 यूनिट के प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है।

JSW MG Motor India Celebrates 15,000 Production: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के लिए उसकी ऑल न्यू विंडसर EV एक के बाद एक माइलस्टोन सेट कर रही है। अब विंडसर EV ने 15,000 यूनिट के प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है। सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली यह कार अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक लगातार चार महीनों तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। कंपनी ने कहा कि विंडसर को हर दिन लगभग 200 बुकिंग मिल रही हैं। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हलोल प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है।

MG विंडसर EV की कीमतें

>> MG विंडसर को एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में करीब 50,000 रुपए तकी बढ़ोतरी की गई है। एक्साइट की पुरानी कीमत 13.50 लाख थी जो अब 14 लाख हो गई है। एक्सक्लूसिव की कीमत 14.50 लाख थी, जो अब 15 लाख हो गई है। वहीं, एसेन्स की कीमत 15.50 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 16 लाख हो गई है।

>> बात करें इसके बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान की तो पहले इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए थी, जो बढ़कर 3.90 रुपए हो गई है। ऐसे में अब एक्साइट की नई एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए, एक्सक्लूसिव की नई एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए और एसेन्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें... 7-सीट, बैक पैसेंजर के लिए स्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पेश हुई कार

MG विंडसर EV की रेंज
2024 में लॉन्च होने वाली विंडसर MG की प्रीमियम CUV है। इसे 3 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 38kWh बैटरी पैक है, जो 332Km की रेंज देता है। इसमें एक सिंगल FWD मोटर है जो 134bhp और 200Nm का जनरेट करती है। टॉप-स्पेक वैरिएंट में लेवल-2 ADAS, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और एक बहुत ही व्यापक कनेक्टेड कार सूट जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें... भारत में कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकि लॉन्च की, जानिए कितनी रखी कीमत?

MG विंडसर EV के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इसने अपने सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV400को भी पीछे छोड़ दिया।

(मंजू कुमारी)

5379487