2025 Kia EV4: किआ मोटर्स ने स्पेन में अपने 2025 EV डे इवेंट में नई Kia EV4 के प्रोडक्शन वर्जन को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक कार सेडान और हैचबैक दो बॉडी स्टाइल में उपलब्ध होगी। दोनों मॉडल E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जो किआ के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए समर्पित आर्किटेक्चर है। आइए जानते हैं इस नए मॉडल की खासियतें...

Kia EV4 डिजाइन
EV4 के हैचबैक वर्जन की लंबाई 4.4 मीटर, जबकि सेडान वर्जन की लंबाई 4.7 मीटर से अधिक होगी। दोनों कारों में स्मूथ साइड प्रोफाइल और व्हील आर्च क्लैडिंग दी गई है। हालांकि, सेडान वर्जन में रूफलाइन एक स्लीक फास्टबैक डिजाइन में तब्दील होती है, जबकि हैचबैक में छोटा रियर ओवरहैंग और पारंपरिक डिजाइन दिया गया है।

फीचर्स और सेफ्टी
Kia EV4 में शानदार 30 इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च हुई Kia Sorento में भी देखा गया है। इसमें दो 12.3 इंच की स्क्रीन दी गई हैं, जो इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए उपयोग होती हैं, साथ ही 5.3 इंच का HVAC कंट्रोल डिस्प्ले भी शामिल है। कार के इंटीरियर को प्रीमियम बनाने के लिए एंबिएंट लाइटिंग दी गई है, जबकि ऑडियो अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम (वैकल्पिक) दिया गया है। इसके अलावा, यह कार OTA सॉफ्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करती है और Netflix व YouTube जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स के साथ आती है, जिससे यात्रियों को शानदार कनेक्टेड एक्सपीरियंस मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स में मिलेंगे:
Kia EV4 में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें ADAS तकनीक का पूरा सेट शामिल है। यह कार फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट 2, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट 2, रिमोट पार्किंग असिस्ट और इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा, इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जो एक सुरक्षित और सहज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करते हैं।

पावरट्रेन और बैटरी रेंज
Kia EV4 दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 58.3kWh बैटरी पैक के साथ लगभग 430 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलेगी, जबकि 81.4kWh बैटरी पैक वर्जन एक बार चार्ज करने पर 630 किमी तक की दूरी तय कर सकेगा। दोनों वेरिएंट्स में 150kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो फ्रंट एक्सल पर स्थित होगी, जिससे दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।

क्या 2025 Kia EV4 भारत आएगी?|
फिलहाल, किआ ने EV4 को भारत में लॉन्च करने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि, किआ ने इस नाम को ट्रेडमार्क करवा लिया है, जिससे इसके भविष्य में भारत में लॉन्च होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। कंपनी पहले से ही भारत में Kia EV6 और Kia EV9 जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक मॉडल पेश कर चुकी है, ऐसे में EV4 का भारतीय बाजार में आना मुमकिन हो सकता है।

(मंजू कुमारी)