Logo
Kia Seltos Diesel 6MT Launched: किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टोस का नाय मैनुअल डीजल वेरिएंट लॉन्च किया है। कार को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत अलग-अलग है।

Kia Seltos Diesel 6MT Launched: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ ने आज भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस का डीजल 6MT वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने सेल्टोस डीजल 6MT को पांच वेरिएंट- HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ में पेश किया गया है। इसके साथ ही सेल्टोस अब भारतीय बाजार में कुल 24 वेरिएंट में उपलब्ध है। किआ ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस सेल्टोस डीजल को 11.99 से 18.27 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया है। नीचे सेल्टोस के नए डीजल वेरिएंट की कीमत और खासियतों के बारे में बताया गया है।

इंजन
किआ सेल्टोस डीजल में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो स्टेज 2 BS6 स्टैंडर्ड के अनुरूप है। यह इंजन 114.41 bhp और 250 Nm का टॉर्क पैदा करता है। आपको बता दें कि, कंपनी ने किआ सेल्टोस को पहली बार भारतीय बाजार में 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद जुलाई 2023 में इस एसयूवी का अपडेटेड मॉडल पेश किया। फिलहाल कंपनी ने डीजल मैनुअल के माइलेज की जानकारी नहीं दी है।

पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की माइलेज
कंपनी दावा करती है कि किआ सेल्टोस 1.4 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 16.1 Km/L और सेल्टोस 1.4 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल डीसीटी 16.5 Km/L का माइलेज देता है। वहीं, 1.5 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल (iMT) 17.7 Km/L और 1.5 टर्बो-जीडीआई पेट्रोल DCT वेरिएंट 17.9 Km/L का माइलेज प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः Honda Activa का 7G अवतार मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी बजट में! जानें सबकुछ

लॉन्च के बाद से ही सेल्टोस बाजार में बनी हुई है। कंपनी ने साझा किया है कि 2019 से भारतीय बाजार में सेल्टोस की 6 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि, 2023 सेल्टोस पिछले साल जुलाई में लॉन्च होने के बाद से अपडेटेड एसयूवी की 65,000 यूनिट्स बेची गई है। कंपनी ने यह भी साझा किया है कि भारत में कंपनी की कुल कार बिक्री में सेल्टोस का योगदान 51 प्रतिशत से अधिक है।

किआ सेल्टोस के सभी नए डीजल वेरिएंट की कीमत:
HTE    Rs 11,99,900
HTK    Rs 13,59,900
HTK+    Rs 14,99,900
HTX    Rs 16,67,900
HTX+    Rs 18,27,900

ये कीमतें एक्स शोरूम है।

5379487