Logo
किआ इंडिया भारतीय बाजार में नई किआ सिरोस सब-कॉम्पैक्ट SUV को पेश कर चुकी है। नई सिरोस, सोनेट के बाद भारत में किआ की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है।

Kia Syros Starts Reaching Dealerships: किआ इंडिया भारतीय बाजार में नई किआ सिरोस सब-कॉम्पैक्ट SUV को पेश कर चुकी है। नई सिरोस, सोनेट के बाद भारत में किआ की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है। ब्रांड के लाइनअप में इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा। सिरोस के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी किआ डीलरशिप पर जाकर रिजर्व कर सकते हैं। इसकी कीमतों का एलान 3 फरवरी को किया जाएगा। लॉन्च से पहले ये SUV देश भर के शोरूम में पहुंचने लगी है। नई सिरोस की डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी।

किआ सिरोस के फ्रंट को डिजाइन
सिरोस के डिजाइन की बात करें तो ये कंपनी के ग्लोबल डिजाइन को फॉलो करती है। ये कार्निवल, EV3 और EV9 से डिजाइन प्रेरणा लेती है। सिरोस में एक बॉक्सी और सीधा डिजाइन है, जिसमें बम्पर के किनारों पर वर्टिकली स्टैंडिंग LED हेडलैम्प्स हैं। इन हेडलैम्प्स में तीन LED प्रोजेक्टर यूनिट और एक ड्रॉप-डाउन LED डेटाइम रनिंग लाइट डिजाइन है, जैसा की नई कार्निवल में देखा गया है। फ्रंट फेशिया का ऊपरी भाग सीलबंद है। ये लगभग EV की तरह नजर आता है। एयर इनटेक को ब्लैक-आउट निचले हिस्से में इंटीग्रेटेड किया गया है, जिसे कंट्रास्टिंग सिल्वर ट्रिम द्वारा उभारा गया है।

ये भी पढ़ें... इस कंपनी ने एयरबैग वाली जैकेट और जींस किए लॉन्च, राइडर को मिलेगी पूरी सेफ्टी

किआ सिरोस के बैक को डिजाइन
सिरोस
के किनारों पर ब्लैक-आउट A, C और D पिलर दिए हैं, जिन्हें बॉडी-कलर वाले B पिलर के साथ जोड़ा गया है, जो एक चिकनी और साफ विंडो लाइन बनाते हैं। अन्य हाइलाइट्स में व्हील आर्च पर मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, रियर विंडो लाइन में एक विशिष्ट किंक और 17-इंच एलॉय व्हील शामिल हैं। पीछे की बात करें तो इसका टॉल बॉय डिजाइन इसे लगभग एक मिनीवैन जैसा दिखता है। इसमें रियर विंडस्क्रीन के चारों ओर लिपटे हाई-माउंटेड L-आकार के टेल-लैंप हैं। रियर बम्पर एक स्टाइलिश टू-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश दिखाता है।

किआ सिरोस के फीचर्स की लिस्ट
अब बात करें इस सब-कॉम्पैक्ट SUV के फीचर्स को तो सिरोस में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ओटीए अपडेट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सेंटर आर्मरेस्ट के साथ रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग सेकेंड-रो सीटें और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फंक्शन, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सूट है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और बहुत कुछ जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें... कंपनी के CEO ने पहली बार इस ई-मोटरसाइकिल को दौड़ाया, फुल चार्ज पर 579Km रेंज

किआ सिरोस के इंजन ऑप्शन
इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल है, जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT से जोड़ा गया है। दूसरा इंजन 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल है, जो 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। यही पेट्रोल इंजन हुंडई i20 N-लाइन, वेन्यू और किआ सोनेट में भी काम करता है। यही डीजल इंजन हुंडई वेन्यू, क्रेटा, कैरेंस, सेल्टोस और सोनेट में भी काम करता है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487