New Kia Syros: किआ मोटर्स इंडिया 19 दिसंबर को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, किआ साइरोस, लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी किआ के अन्य मॉडलों, सेल्टॉस और सॉनेट, के बीच स्थित होगी और इसका बॉक्सी डिज़ाइन इसे भारतीय बाजार में अन्य लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी , जैसे कि टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा, के साथ प्रतिस्पर्धी बनाएगा।
Kia Syros: स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन: साइरोस के टीजर से अंदाजा है कि नई एसयूवी में LED टेललाइट्स हो सकती हैं, जो L शेप में रियर विंडशील्ड के पास होंगी। इसके अलावा, इसमें टॉप पर शार्क-फिन एंटिना और किआ के अन्य मॉडलों जैसे सेल्टॉस और सॉनेट में न मिलने वाली कनेक्टेड टेललाइट्स नहीं होंगी।
इंजन विकल्प: इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें...महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने वाली Innova Hycross की कीमतें बढ़ीं, जानें लेटेस्ट प्राइस
Kia Syros: पैनोरमिक सनरूफ
पैनोरमिक सनरूफ एक प्रमुख विशेषता हो सकती है जो इस मॉडल को ग्राहकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएगी। भारत में पैनोरमिक सनरूफ काफी लोकप्रिय है और यह फीचर किआ साइरोस में भी मिल सकता है, जो इसे अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे महिंद्रा XUV 3OX के समान बनाएगा।
किआ साइरोस: संभावित फीचर्स
इसमें थ्री-पॉड LED हेडलाइट यूनिट, LED DRLs, बड़े विंडो पैनल, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और रूफ रेल जैसी आधुनिक सुविधाएं हो सकती हैं। इसके अंदर, नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेल्टॉस, सॉनेट और कैरेंस की तरह इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल स्क्रीन डिस्प्ले की खूबियां मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें...महिंद्रा, टाटा और जीप समेत 7 कंपनियां SUVs पर दे रहीं भारी छूट, जानें दिसंबर प्राइस लिस्ट
Kia Syros सेफ्टी फीचर्स
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक्रेज, पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
(मंजू कुमारी)