Mahindra XEV 9e and BE 6 EM: महिंद्रा ने अपनी ऑल न्यू XEV 9e और BE 6 इलेक्ट्रिक SUV की पूरी रेंज की कीमतों का अनाउंसमेंट कर दिया है। लॉन्च के फेस-1 में महिंद्रा ने हर महीने BE 6 और XEV 9e की 5,000 यूनिट बेचने की योजना बनाई है। 79 kWh बैटरी पैक और 19-इंच एलॉय व्हील्स से लैस BE 6 की कीमत 26.90 लाख रुपए रहेगी। जबकि समान कॉन्फिगरेशन वाली XEV 9e की कीमत 30.50 लाख रुपए रहेगी। बता दें कि BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपए और XEV 9e की 21.90 लाख रुपए है।

EMI ऑप्शन और डिलीवरी टाइमलाइन

>> महिंद्रा XEV 9e और BE 6 मॉडल 'थ्री फॉर मी' प्रोग्राम के तहत भी पेश किए गए हैं। जिससे ग्राहक 2500 रुपए की EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं। BE 6 के लिए 8.99% की इंटरेस्ट रेट पर 39,224 रुपए की EMI बनेगी। वहीं, इसकी ऑन-रोड कीमत 28.65 लाख रुपए होगी। दूसरी तरफ, XEV 9e के लिए 8.99% की इंटरेस्ट रेट पर 45,450 रुपए की EMI बनेगी। वहीं, इसकी ऑन-रोड कीमत 32.50 लाख रुपए होगी। XEV 9e और BE 6 के पैक थ्री 79 kWh वैरिएंट डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। इन वर्जन के लिए ऑफिशियल बुकिंग 14 फरवरी को शुरू होगी।

ये भी पढ़ें... साल के पहले 7 दिन में ही हो गया बड़ा उलटफेर, इस कंपनी ने ओला, बजाज को छोड़ा पीछे

>> दिल्ली NCR, मुंबई MMR, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे सहित फेस-1 शहरों में 14 जनवरी को टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। अन्य वैरिएंट के लिए बुकिंग टाइमलाइन मार्च में घोषित होने की उम्मीद की जा रही है। फेस-2 के शहरों में शोरूम टेस्ट ड्राइव 24 जनवरी, 2025 को शुरू होगी। इनमें अहमदाबाद, भोपाल, कोयंबटूर, गोवा, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, सूरत, वडोदरा, चंडीगढ़ और ट्राइसिटी शामिल हैं। फेस-3 के टेस्ट ड्राइव जो अधिक शहरों को जोड़कर पूरे भारत को कवर करेंगे उसकी शरुआत 7 फरवरी से होगी।

ये भी पढ़ें... भारत मोबिलिटी एक्सपो में आ रही धमाकेदार इलेक्ट्रिक MPV, इतनी लग्जरी होगी

दोनों इलेक्ट्रिक SUV की चार्जिंग
महिंद्रा ने XEV 9e को दो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। इसमें एक 59 kWh पैक और दूसरा 79 kWh पैक शामिल है। एसयूवी सिंगल मोटर सेटअप पर 228 bhp और डुअल-मोटर सेटअप पर 281 bhp के बीच किक आउट करती है। यह DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज हो जाती है। 79 kWh बैटरी पैक से लैस महिंद्रा BE 6 सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 682Km की रेंज का दावा करता है। महिंद्रा ने एयर कंडीशनिंग के इस्तेमाल के साथ भी शहरी मेट्रो कंडीशन में प्रति चार्ज 500Km से ज्यादा की रियल रेंज का दावा किया है।

(मंजू कुमारी)