10 Jan 2025
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड के बीच Ather Energy ने अपने फ्लैगशिप स्कूटर 450 Apex को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है
खास बात यह है कि इसकी कीमत पहले जैसी ही, सिर्फ 1.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है
कंपनी ने 450 Apex में तीन अलग-अलग ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स दिया है जो रेन, रोड, और रैली है
खास बात यह है कि राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह बंद भी कर सकता है।
450 Apex में अब बैटरी रेंज को 105 किमी से बढ़ाकर 130 किमी कर दिया गया है
यह मुमकिन हुआ है MRF के Zapper N e-Tred टायर्स के उपयोग से, जो लो-रोलिंग रेसिस्टेंस तकनीक पर आधारित हैं
बात करे इसकी स्पीड की तो ये सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है
फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑल-LED लाइटिंग, TFT डिस्प्ले, 6 राइड मोड्स जैसे कई फीचर्स से लैस है