Maruti Eeco petrol outsells CNG variants: देश के वैग सेगमेंट मारुति सुजुकी ईको में ये नंबर-1 कार है। सस्ती होने के चलते हर महीने इसकी 10 से 12 हजार यूनिट बिक रही हैं। अब इसकी सेलिंग से जुड़ा डेटा सामने आया है। इसके मुताबिक, ईको की पेट्रोल वैरिएंट की डिमांड CNG की तुलना में बढ़ गई है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की डिमांड बढ़कर 57% हो गई है। जबकि CNG वैरिएंट की डिमांड 43% है। बता दें कि हाल ही में इस इस कार ने अपनी 15वीं एनिवर्सिरी पूरी की है। कंपनी मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि ईको पूरे देश में हमारे ग्राहकों के लिए ताकत का स्तंभ रही है। भारत की सबसे पसंदीदा वैन मानी जाने वाली इस वैन ने न केवल शहरी बाजारों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पहचान साबित की है।
मारुति ईको का इंजन
ईको में K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg है। वहीं, पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें... भारत मोबिलिटी में कंपनी दिखाएगी पहला CNG स्कूटर, इलेक्ट्रिक मॉडल का भी दिखेगा दम
मारुति ईको की सेफ्टी
इस कार में 11 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो सेफ्टी से जुड़े सभी मौजूदा और कुछ आने वाले नियमों को पूरा करती है। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं। पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है।
कई वैरिएंट में उपलब्ध
इसे 4 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं। ईको के डायमेंशन की बात करें तो ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है। इसके 5-सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें 5.32 लाख रुपए से लेकर 6.58 लाख रुपए तक हैं। वहीं, 7-सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.61 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें... 10 फीचर्स इस इलेक्ट्रिक SUV को बनाएंगे बेहत खास, ICE मॉडल पर पड़ेगी भारी!
इस महीने 40 हजार का डिस्काउंट
ईको पर इस महीने तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 40,000 रुपए तक की बचत हो जाएगी। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.32 लाख रुपए है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक ही मिलेगा। कंपनी इस महीने कारों की कीमतों में भी इजाफा भी कर सकती है।
(मंजू कुमारी)