Logo
Toyota Electric SUV: टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण 2025 के वसंत से गुजरात स्थित सुजुकी प्लांट में किया जाएगा। मारुति eVX की बिक्री अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है।

Toyota Electric SUV: मारुति eVX पर बेस्ड टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की पुष्टि 2025 के लिए हो गई है। टोयोटा ने खुलासा किया है कि इस नई बैटरी इलेक्ट्रिक कार का निर्माण सुजुकी के गुजरात प्लांट में 2025 के वसंत (मार्च से मई) से शुरू होगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टोयोटा और सुजुकी के बीच ग्लोबल अलायंस का हिस्सा है और इसे अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया जाएगा। 

टोयोटा eVX बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV में क्या खास?
यह अपकमिंग मॉडल टोयोटा और सुजुकी का पहला ज्वाइंट BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल) होगा, जो भारत में बिक्री के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। यह 27PL इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगा, जिसे सुजुकी, टोयोटा और डाइहत्सु ने मिलकर विकसित किया है। कंपनी ने बताया है कि इस एसयूवी में 4WD सिस्टम का विकल्प होगा और संभावना है कि इसे 2 बैटरी ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनमें से एक वेरिएंट में 400 किमी से अधिक की रेंज मिलेगी।

Toyota Electric SUV: डाइमेंशंस और डिज़ाइन
इस अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,820 मिमी और ऊंचाई 1,620 मिमी है, जो मारुति eVX से मिलती-जुलती है। दोनों मॉडलों में बॉडी पैनल्स और इंटीरियर ट्रिम्स में भी समानता होगी, जबकि टोयोटा की इस एसयूवी में इसके bZ सीरीज से प्रेरित स्टाइलिंग देखने को मिलेगी। इसका डिजाइन मजबूत और शार्प होगा, जिसमें C-शेप्ड एलईडी लाइट्स के साथ एक दमदार SUV लुक होगा।

लॉन्च टाइमलाइन
मारुति eVX की बिक्री 2025 की पहली तिमाही में शुरू होने वाली है, इसके बाद टोयोटा के इस मॉडल के मध्य 2025 में लॉन्च होने की संभावना है। यह ईवी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेची जाएगी।

(मंजू कुमारी)

5379487