Mercedes Price Hike: नए साल से Mercedes-Benz की कारें खरीदना महंगा हो जाएगा, क्योंकि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह 1 जनवरी, 2025 से कारों की कीमत में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। यह फैसला मुद्रास्फीति और उच्च परिचालन लागत के दबाव के कारण लिया गया है।

9 लाख रुपए तक की बढ़ेंगी प्राइस
Mercedes-Benz India के मुताबिक, इस प्राइस हाइक का असर कई मॉडलों पर अलग-अलग होगा। उदाहरण के लिए GLC मॉडल की कीमत में 2 लाख रुपए तक का इजाफा किया जाएगा, जबकि Maybach S 680 जैसी लग्जरी लिमोजिन के लिए कीमतें 9 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएंगी।
 
आखिर क्यों बढ़ानी पड़ी कीमतें? 

Mercedes-Benz India के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, संतोष अय्यर ने बताया कि पिछले तीन तिमाहियों से कंपनी को कच्चे माल की बढ़ती लागत, कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, और लॉजिस्टिक्स खर्चों में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। इन कारणों से कंपनी की लागत पर दबाव बढ़ा है, जिसके चलते कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।

प्राइस प्रोटेक्शन ऑफर
अय्यर ने बताया कि यह मूल्य वृद्धि उन वाहनों पर लागू होगी जो 31 दिसंबर, 2024 तक स्टॉक में नहीं हैं। इसका मतलब है कि 31 दिसंबर, 2024 तक की सभी मौजूदा और भविष्य की बुकिंग्स पर प्राइस प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा Mercedes-Benz Financial Services के फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग विकल्प ग्राहकों को कार की ओनरशिप के कुल लागत को कंट्रोल करने में मदद करेंगे।

मौजूदा प्राइस रेंज
वर्तमान में Mercedes-Benz India की कारों की कीमतें 45 लाख रुपए (A-Class) से शुरू होकर 3.6 करोड़ रुपए (G63 SUV) तक जाती हैं। इस कीमत बढ़ोतरी का असर इन सभी मॉडलों पर दिखाई देगा, जिससे नए साल में Mercedes-Benz के वाहनों की खरीदारी और महंगी हो जाएगी।

(मंजू कुमारी)