Logo
MG Motor: बैटरी की लागत को छोड़कर, कॉमेट की कीमत 4.99 लाख रुपये है, जबकि ZS EV की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

MG Motor: एमजी मोटर इंडिया ने अपने Comet और ZS EV SUV मॉडल्स के लिए Battery-as-a-Service (BaaS) प्रोग्राम पेश किया है। इस स्कीम के तहत ग्राहक बिना बैटरी के कार खरीद सकते हैं और बैटरी को किराए पर लेकर उपयोग के आधार पर भुगतान कर सकते हैं।

कितना होगी कीमत और किराया?
MG Comet की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए (बैटरी के बिना) है और बैटरी का किराया 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।
 जबकि ZS EV की कीमत 13.99 लाख रुपए (बैटरी के बिना) है, जिसमें बैटरी किराया 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया गया है। चार्जिंग की कीमत बैटरी किराए के अतिरिक्त होगी।

BaaS प्रोग्राम की मुख्य बातें
Comet की एंट्री कीमत 2 लाख रुपए और ZS EV की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए कम हो गई है, जिससे यह दोनों गाड़ियां पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं। 

BaaS प्रोग्राम पर कंपनी ने क्या कहा?
MG मोटर का कहना है कि BaaS प्रोग्राम EV की खरीदारी को सस्ता बनाता है और लंबे समय में चलाने की लागत भी घटाता है। ध्यान दें कि दोनों मॉडल्स (Comet और ZS EV) को बैटरी सहित भी खरीदा जा सकता है। Comet की कीमत ₹6.99 लाख से ₹9.53 लाख और ZS EV की कीमत ₹18.98 लाख से ₹25.44 लाख तक है।

फाइनेंसिंग से ग्राहकों को मिलेगी मदद
BaaS प्रोग्राम के तहत फाइनेंसिंग के लिए Bajaj Finance Limited, Herofin Corp, VidyutTech Services Private Limited और Ecofy & Autovert Technologies Private Limited जैसे संस्थान अपनी-अपनी शर्तों के साथ समर्थन देंगे। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, इंडिया हैं)

(मंजू कुमारी)  
 

5379487