Logo
MG Windsor: एमजी मोटर ने विंडसर को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश किया है। साथ ही पहली बार Battery As A Service की शुरुआत की है। दिवाली से पहले इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की 101 यूनिट्स डिलेवर की गईं।

MG Windsor: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने हाल ही में पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) MG Windsor को लॉन्च किया है। यह कार सेडान की कंफर्ट और एसयूवी की स्पेस का बेहतरीन मेल प्रदान करती है। खास बात यह है कि इसे इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश किया गया है, और इसमें पहली बार "Battery As A Service" (BaaS) की सुविधा भी दी गई है। दिवाली से पहले बेंगलुरु से 101 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है, जिससे यह साबित होता है कि लोगों के बीच इस इंटेलिजेंट CUV के लिए कितनी मांग है।

MG Windsor की रिकॉर्ड बुकिंग
एमजी विंडसर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। इस कार को लॉन्च के 24 घंटों के भीतर 15,176 बुकिंग्स मिली, जिससे यह माइलस्टोन हासिल करने वाली पहली पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल बन गई। इसका एयरोडायनैमिक डिज़ाइन, सेडान की कंफर्ट और एसयूवी का स्पेस इसे खास बनाते हैं।

MG Windsor की प्रमुख विशेषताएं

1) रेंज और बैटरी: इस कार में 38 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 332 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज प्रदान करती है।

2) BaaS प्रोग्राम: Battery as a Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत कार की शुरुआती कीमत 13.49 लाख (एक्स-शोरूम) से घटकर 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाती है। बैटरी किराए पर लेने के लिए प्रति किलोमीटर 3.5 रुपये का भुगतान करना होगा।

3) स्पेस और सीटिंग: इसमें 604 लीटर का बूट स्पेस और एरो लॉन्ज सीट्स दी गई हैं, जिनमें 135 डिग्री तक रिक्लाइन की क्षमता है। 2700 एमएम का व्हीलबेस इसे और भी विशाल बनाता है।

4) परफॉर्मेंस: यह 100 kW (136 PS) पावर और 200 Nm टॉर्क के साथ आती है। इसमें चार ड्राइविंग मोड्स—इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट—दिए गए हैं।

5) सेफ्टी फीचर्स: IP67-प्रमाणित बैटरी से लैस, यह कार सुरक्षा के उच्च मानकों को पूरा करती है। 

MG Windsor तीन वेरिएंट्स एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है और इसे चार आकर्षक कलर स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज, और फ़िरोज़ा ग्रीन में पेश किया गया है।

(मंजू कुमारी)

5379487