Kia Seltos: किआ सेल्टोस ने 2019 में पहली बार लॉन्च होते ही भारतीय बाज़ार में धमाल मचा दिया था। अपनी शानदार डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के चलते यह SUV ग्राहकों की पहली पसंद बन गई। अब यह कार अपडेटेड जनरेशन में उपलब्ध है, लेकिन Kia अब इसके एक नए अवतार की तैयारी में है– जिसमें कई लेटेस्ट और इनोवेटिव फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
आ रहा है ऑटो पार्किंग फीचर?
हाल ही में इंटरनेट पर नई Kia Seltos की स्पाई इमेजेस वायरल हुई हैं, जिनमें SUV के कुछ खास बदलाव नज़र आए। सबसे दिलचस्प था – अतिरिक्त पार्किंग सेंसर। मौजूदा मॉडल में 4-4 फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं, लेकिन नई Seltos में 6-6 सेंसर देखे गए हैं। यह बदलाव सिर्फ संख्या में इज़ाफा नहीं है – इससे संकेत मिलता है कि नई Seltos में ऑटो पार्किंग फीचर आ सकता है! आमतौर पर, ऑटोमेकर्स इस तरह के फीचर को 6 सेंसर के कॉन्फिगरेशन के साथ पेश करते हैं। अगर ऐसा होता है, तो Kia Seltos अपने सेगमेंट में यह सुविधा देने वाली पहली SUV बन सकती है।
ये भी पढ़ें...अमेज और डिजायर, दोनों सेडान का माइलेज ARAI आंकड़े से कम; फिर भी दोनों में कौन बेहतर?
बड़ा और ज़्यादा आरामदायक केबिन
नई Seltos को एक सीधी और लंबी रूफलाइन के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो इसके इंटीरियर स्पेस में सुधार का इशारा करता है। उम्मीद है कि इस बार Seltos में रियर वेंटिलेटेड सीट्स, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन और ज़्यादा बूट स्पेस जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये बदलाव SUV को न सिर्फ आरामदायक बनाएंगे, बल्कि इसे फैमिली यूज़ के लिए और भी बेहतर बना देंगे।
ये भी पढ़ें...टाटा कर्व ईवी समेत चारो गाड़ियों पर 1.71 रुपए तक की बंपर छूट, ऐसे उठाएं लाभ
हाइब्रिड इंजन की भी उम्मीद!
Kia Seltos को कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई जनरेशन Seltos को 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकती है। साथ ही, इस नए मॉडल में हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी शामिल हो सकता है – जो पर्यावरण और माइलेज दोनों के लिहाज से फायदेमंद होगा।
Kia Seltos का अगला वर्जन न सिर्फ लुक्स में अपग्रेड होगा, बल्कि टेक्नोलॉजी और कंफर्ट के मामले में भी नई ऊंचाइयों को छूने वाला है। अगर Kia इसमें ऑटो पार्किंग जैसा सेगमेंट-फर्स्ट फीचर देती है, तो यह SUV फिर से बाज़ार में तहलका मचा सकती है।
(मंजू कुमारी)