Logo
मारुति सुजुकी इंडिया की न्यू जनरेशन स्विफ्ट 11 नवंबर को लॉन्च होगी। नई स्विफ्ट में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें कंपनी नया इंजन भी देगी।

New Maruti Dzire Launch 11 November: मारुति सुजुकी इंडिया की न्यू जनरेशन स्विफ्ट 11 नवंबर को लॉन्च होगी। नई स्विफ्ट में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें कंपनी नया इंजन भी देगी। पहली बार डिजायर में सनरूफ भी मिलेगी। बता दें कि डिजायर देश की नंबर-1 सेडान है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी कारों से होता है। हालांकि, कोई भी मॉडल सेल्स में इसके आसपास नहीं है। कंपनी ने सितंबर में एक टीजर जारी किया था। इस टीजर में कंपनी ने कैप्शन देते हुए लिखा था, "सबसे बढ़िया तो बस शुरुआत है"।

न्यू डिजायर के फोटो हो चुके लीक
न्यू डिजायर के लीक फोटो के मुताबिक, इसमें एकदम नया डिजाइन मिलेगा। इसमें कई हॉरिजोंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल, फुल LED हेडलैंप, LED फॉग लाइट, नए फ्रंट और रियर बंपर और नए एलॉय व्हील शामिल हैं। इंटीरियर में बेज अपहोल्स्ट्री और डार्क कलर की डैशबोर्ड थीम भी दिख रही है। कंपनी इसमें न्यू स्विफ्ट का इंजन यूज करेगी। इसमें 360-डिग्री कैमरा, नई ट्राई-एरो LED टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और सेगमेंट-फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ भी शामिल है।

न्यू जेन डिजायर के एक्सपेक्टेड फीचर्स

>> इस कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इसमें नई स्विफ्ट से कई कम्पोनेंट भी शेयर किए जाएंगे। नई स्विफ्ट में कंपनी ने एकदन नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा जनरेट करता है। इसने 4-सिलेंडर K-सीरीज यूनिट को रिप्लेस किया है। नए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

>> डिजायर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24.8 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75 किमी प्रति लीटर है। माना जा रहा है कि डिजायर का माइलेज इसकी तुलना में थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि, उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी डिजायर को पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

>> बात करें इसके फीचर्स  तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, इसेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स, नए डिजाइन वाले LED DRLs और LED फॉग लैंप शामिल हैं। इसमें सनरूफ भी मिलेगा।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487