Porsche Car: पोर्श ने नई पैनामेरा GTS को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह जीएसटी भारत में सबसे शक्तिशाली पैनामेरा होगी, क्योंकि कंपनी यहां टर्बो मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। पोर्श ने इसकी शुरुआती कीमत 2.34 करोड़ रुपए रखी है। पैनामेरा GTS में 500hp, 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिल रहा है। साथ ही इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर में जीटीएस- एडवांस टच मिलता है।
पोर्श पैनामेरा GTS में क्या नया?
इंजन: पैनामेरा GTS में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 500hp की शक्ति उत्पन्न करता है, जो पिछले पैनामेरा GTS से 20hp ज्यादा है। यह कार 0-100kph की रफ्तार 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 302kph है।
सस्पेंशन: GTS का PASM (पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट) GTS की स्पोर्टी प्रकृति को समर्थन देने के लिए ट्यून किया गया है। यह स्टैंडर्ड पैनामेरा के मुकाबले 10mm नीचे है और इसमें बेहतर बॉडी स्थिरता के लिए रीडिजाइन एंटी-रोल बार्स हैं।
इंटीरियर और एक्सटीरियर बदलाव
बाहरी बदलाव: रेगुलर पैनामेरा के मुकाबले GTS में ब्लैक GTS लोगो, अनूठा फ्रंट सेक्शन, डार्क-टिंटेड HD मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स और टेल-लैम्प्स, और रेड ब्रेक कैलिपर्स शामिल हैं। इसमें साटन मैट-ब्लैक फिनिश वाले साइड स्कर्ट्स, फ्रंट एरिया में इनसेट्स, साइड विंडो ट्रिम, और रियर बम्पर शामिल हैं। टेलपाइप्स डार्क ब्रॉन्ज शेड में हैं।
आंतरिक बदलाव: अंदर, इसमें रेस-टेक्स स्वेड-जैसे सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसमें छत की लाइनिंग, आर्मरेस्ट, दरवाजे के पैनल और सीटों के सेंटर पैनल शामिल हैं। पोर्श दो GTS-एक्सक्लूसिव इंटीरियर पैकेज कारमाइन रेड या स्लेट ग्रे नियो और कार्बन मैट इंटीरियर पैकेज भी प्रदान कर रहा है।
भारत में कब शुरू होगी डिलीवरी?
पोर्श ने कहा कि पैनामेरा GTS की होम कंट्री में डिलीवरी कुछ महीनों में शुरू होगी, जबकि भारत में डिलीवरी इस साल के आखिर तक या 2025 में शुरू हो सकती है। GTS भारत में सबसे शक्तिशाली पैनामेरा मॉडल होगी क्योंकि टर्बो मॉडल हाइब्रिड होने के कारण यहां नहीं आएंगे।
(मंजू कुमारी)