Logo
अगर आप बुलेट बाइक के दीवाने हैं तो अच्छी बात है, लेकिन रॉयल इनफील्ड की Classic 350 बाइक ने इस साल सेलिंग के मामले में बुलेट को पीछे छोड़ दिया है। जी हां.. साल 2023 में इस बाइक की 30,264 यूनिट की सेल हुई है।

रॉयल इनफील्ड का नाम भारत के टू- व्हीलर मार्केट में लंबे अरसे से बना हुआ है। इस कंपनी का नाम आते ही सबसे पहले माइंड में बुलेट बाइक की याद आ जाती है। खासकर युवाओं में इसे लेकर गजब का क्रेज देखा जाता है।  

दरअसल, बीते नवंबर महीने में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 रही। नवंबर 2023 में Royal Enfield Classic 350 की कुल 30,264 यूनिट्स बिकी हैं, जो नवंबर 2022 में हुई 26,702 यूनिट्स की बिक्री से 13.34% ज्यादा है। इस बिक्री आंकड़े के साथ यह देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 बाइक्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही।  

इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने बुलेट को कई बार अपडेट किया। हालांकि, कंपनी इससे आगे बढ़कर कई और प्रोडक्ट भी लेकर आती रही हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपए से 2.24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस का ऑप्शन मिलता है। बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह 20.2 पीएस और 27 एनएम पावर आउटपुट है। इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स है। बाइक का कर्ब वेट 195 किलोग्राम है।  इस बाइक में फ्यूल टैंक की केपेसिटी 13 लीटर है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

ये है खासियत 
इस बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और हैलोजन हेडलाइट मिलते हैं। 

इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क (130 मिलीमीटर ट्रेवल) मिलता है, जबकि रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर है। इसमें फ्रंट और रियर पर क्रमशः 100/90- 19-57p (स्पोक/अलॉय) और 120/80-18-62p साइज टायर मिलते हैं।
 

5379487