Logo
Ola Electric Scooter Discount : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 25 हजार रुपए की बड़ी छूट दी गई है। कंपनी के फाउंडर ने खुद एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात की घोषणा की है।

Ola Electric Scooter Discount : वैलेंटाइन मंथ फरवरी में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने सभी स्कूटर की कीमतों में 25 हजार रुपए घटा दिए हैं। खुद कंपनी के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने एक्स पर इसकी घोषणा की है।

ओला कैब्स के को-फाउंडर और ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने X पोस्ट में जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- आपने कहा, हमने किया! हम आज से फरवरी महीने के लिए आपके लिए अपनी कीमतें 25 हजार रुपए तक घटा रहे हैं। #EndICEage के लिए सभी बंधन तोड़ते हुए हमारे सभी कस्टमर्स के लिए वेलंटाइन डे का तोहफा। 

जानिए, ओला स्कूटर्स की नई कीमतें 

ओला के वैलेंटाइन ऑफर का फायदा S1X+, S1 एयर और S1 Pro पर मिलेगा। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो S1x+ की कीमत 109,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 119,999 रुपए और S1 Pro की कीमत 147,499 है। ऐसे में ऑफर के बाद S1X+ की कीमत 84,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 104,999 रुपए और S1 Pro की कीमत 129,999 रुपए रह गई है। यानी S1X+ पर 25000 रुपए, S1 एयर पर 15000 रुपए और S1 Pro 17,500 रुपए का फायदा मिलेगा। 

ओला ने जनवरी में बेच दिए 31 हजार से ज्यादा स्कूटर 
ओला ने नए साल 2024 की शुरुआत जनवरी में अपनी सेल्स का रिकॉर्ड बनाते हुए भारत की नंबर वन इलेक्ट्रिक  टू-व्हीलर कंपनी बन गई है। कंपनी का कहना है कि जनवरी में 31 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ओला के पास EV मार्केट सेगमेंट में 40 प्रतिशत शेयर आ गया है। ओला ने जनवरी 2023 के मुकाबले 70 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल कर ली है। 

5379487