Logo
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस महीने अपने ग्राहकों के लिए लिमिटेड टाइम के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के चलते ग्राहकों को 15,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।

Ola Limited Period Benefits: ओला इलेक्ट्रिक इस महीने अपने ग्राहकों के लिए लिमिटेड टाइम के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के चलते ग्राहकों को 15,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी ने ऑफर को 'ओला इलेक्ट्रिक रश' कैंपेन नाम दिया है। ये ऑफर 20 जून से शुरू हो चुका है, जो 26 जून तक जारी रहेगा। अभी ओला के पास सेगमेंट का 50% से भी ज्यादा मार्केट शेयर है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए है।

ओला इलेक्ट्रिक का पूरा ऑफर
कंपनी अपने S1 X+ पर 5,000 रुपए की फ्लैट छूट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक दे रही है। इसके साथ 5,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस (केवल क्रेडिट कार्ड EMI पर) भी मिलेगा है। S1 X+ मॉडल पर चुनिंदा बैंकों से लोन लेने पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक अलग से मिलेगा। इसके अलावा, S1 Pro और S1 Air खरीदने वाले ग्राहकों को 2,999 रुपए की कीमत का ओला केयर प्लस सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहक S1 Pro और Air के लिए चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक ले सकते हैं।

ओला S1 स्कूटर की कीमतें
ओला S1 X स्कूटर को 3 अलग-अलग बैटरी ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे किफायती बनाने के लिए 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसके 2 kWh की कीमत 74,999 रुपए, 3 kWh की कीमत 84,999 रुपए और 4 kWh की कीमत 99,999 रुपए है। इसके अलावा प्रीमियम मॉडल S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपए, S1 Air की कीमत 1,04,999 रुपए और S1 X+ की कीमत 89,999 रुपए है। ओला के पास इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है।

फ्री और एक्सटेंड वारंटी की सुविधा
ओला अपने सभी स्कूटर की पूरी रेंज के लिए 8 साल या 80,000 किमी की बैटरी वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा ग्राहक एक्स्ट्रा वारंटी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। वे 4,999 रुपए में 1,00,000 किलोमीटर और 12,999 रुपए में 1,25,000 किलोमीटर तक इसे बढ़ा सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने 3KW का फास्ट चार्जर एक्सेसरी भी पेश किया है। जिसकी कीमत 29,999 रुपए है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487