Ola S1 Electric Scooter Range Discount Offer Extended: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहले से उपलब्ध डिस्काउंट प्लान को मार्च के अंत तक बढ़ा दिया है। बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता 25,000 रुपए तक का लाभ प्रदान करता है। यह डिस्काउंट ऑफर ओला की S1 Pro, S1 Air और S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है। ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ola Electric स्कूटर पर 25 हजार रुपए तक की छूट
सबसे किफायती मॉडल Ola S1 X+ है, जो इस समय 25 हजार रुपए की छूट के बाद 84,999 रुपए (एक्स शोरूम) में मिल रहा है। जबकि, Ola S1 Air को डिस्काउंट के बाद 1.04 लाख रुपए की नई एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसके साथ ही Ola S1 Pro पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जो इस समय 17,500 रुपए की छूट के बाद 1.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम कीमत) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रो मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर की असली एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपए है।
क्या है खासियत?
S1 Pro ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन में प्रमुख मॉडल है। इसमें 4kWh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि यह अधिकतम 195km की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। Ola S1 Pro में चार राइड मोडः इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मिलते हैं।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को राइड मूड, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ओटीए अपडेट, हिल होल्ड, प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक, रिमोट एक्सेस, स्पीकर सहित कई दमदार फीचर्स से लैस है। ग्राहक इसे पांच कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, ब्रांड ने हाल ही में फरवरी में अपनी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है। इसने S1 रेंज की 35,000 यूनिट्स बेची, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई Ola की तुलना में लगभग दोगुनी है।
Ola S1 X+ और Ola S1 Air की रेंज
जहां तक बात Ola S1 X+ और Ola S1 Air की है तो, ओला एस 1 एयर सिंगल चार्ज पर 151 किमी की रेंज देता है। तो वहीं, ओला एस1 एक्स प्लस भी एक बार फुल चार्ज होने पर 151 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। आप 31 मार्च 2024 तक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।