Logo
रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

Royal Enfield Interceptor Bear 650 unveiled: रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन स्क्रैम्बलर नेचर से अलग इसमें कई बदलाव किए गए हैं। स्टाइलिंग के मामले में बियर 650 इंटरसेप्टर की तुलना में कहीं ज्यादा अपीलिंग और कूल दिखती है। इसका क्रेडिट पेंट स्कीम और टायर के साथ-साथ एग्जॉस्ट सिस्टम को भी जाता है।

सीट का ऊंचाई में इजाफा हुआ
साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर-स्टाइल वाली सीट और नंबर बोर्ड इसके कुल में इजाफा करते हैं। इसमें पूरी तरह से LED लाइट दी हैं। पहियों का आकार में चेंज किया गया है। इन स्पोक व्हील्स में नए MRF नाइलोरेक्स ऑफ-रोड टायर मिलते हैं। हालांकि, दुख की बात ये है कि इसमें ट्यूबलेस स्पोक व्हील नहीं दिए गए हैं। बेयर 650 में शॉटगन की तरह शोवा USD फोर्क्स हैं, लेकिन इंटरनल पार्ट काफी अलग हैं। कुल मिलाकर सस्पेंशन ट्रैवल इंटरसेप्टर से अधिक हैं। इसके चलते इसकी सीट की ऊंचाई बढ़ गई है।

650cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा
इस बाइक के बाकी हिस्से जैसे ब्रेक इंटरसेप्टर से लिए गए हैं, लेकिन फ्रंट ब्रेक डिस्क का आकार बड़ा है। इसमें स्टैंडर्ड तौर से डुअल-चैनल ABS मिलता है। वहीं, पीछे के ABS को ऑफ-रोड उद्देश्यों के लिए बंद किया जा सकता है। इस स्क्रैम्बलर में इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम के साथ एक फुल-कलर TFT स्क्रीन भी है। बेयर 650 में वही 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 47bhp की अधिकतम पावर और 57Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये इंटरसेप्टर 650 से लगभग 5Nm ज्यादा है।

5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे
इसमें एक नया टू-इनटू एग्जॉस्ट सिस्टम है जिससे वजन थोड़ा कम हुआ है। इंटरसेप्टर बियर 650 कुल 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इनमें से हर कलर की कीमत अलग-अलग होगी। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। तभी इसकी कीमतों को भी खुलासा होगा। भारतीय मार्केट में इस मोटरसाइकिल का कोई भी डायरेक्ट कॉम्पटीटर नहीं है। इसकी कीमत के बारे में लॉन्च के साथ सस्पेंस खत्म होगा।

(मंजू कुमारी)

5379487