Logo
Ola Electric: ओला का कहना है कि कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है, केवल एक सीमित समय का उत्सव अभियान है।

Ola Electric: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने साफ किया है कि उसने अपने एंट्री-लेवल S1 X 2kWh स्कूटर की कीमत में कोई कटौती नहीं की। यह स्पष्टीकरण ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा जारी एक नोटिस के बाद आया है, जिसमें ओला से पूछा गया था कि कंपनी ने अपने S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को 49,999 रुपए में पेश करना शुरू किया है।

PM E-DRIVE स्कीम की क्या है अहमियत?

  • पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRIVE) स्कीम ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) की मांग बढ़ाने के लिए प्रति किलोवॉट घंटे (kWh) 5000 रुपए की सब्सिडी देती है। इस योजना में S1 X 2kWh स्कूटर को प्रति यूनिट 10,000 रुपए की सब्सिडी के लिए योग्य माना गया है।
  • कंपनी को आवेदन प्रक्रिया के दौरान मॉडल की फैक्ट्री-गेट प्राइस समेत अन्य डिटेल सबमिट करनी होती हैं। किसी भी बदलाव की जानकारी ARAI को देनी होती है। ARAI ने बताया कि कंपनी ने पीएम ई-DRIVE योजना में शामिल होने के समय 75,001 रुपए फैक्ट्री-गेट प्राइस रिकॉर्ड कराई थी, लेकिन उसने इस संबंध में कोई और सूचना नहीं दी।

ऑफर प्राइस को कटौती न माना जाए: Ola Electric

  • अब ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि मौजूदा योजना लिमिटेड टाइम और इन्वेंटरी के लिए है और इसे कीमत में कटौती नहीं माना जा सकता। "BOSS 72-hour Rush" ऑफर के तहत, यह मॉडल लिमिटेड टाइम के लिए 49,999 रुपए में उपलब्ध है।
  • ओला के अधिकारियों ने ग्राहकों को 5,000 रुपए की छूट मिलने का प्रमाण देने के लिए 6 अक्टूबर 2024 की तारीख का एक इनवॉइस दिया है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ऐप का स्क्रीनशॉट भी भेजा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ओला S1 X 2kWh की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • ओला इलेक्ट्रिक के सीएफओ हरिश अबीचंदानी ने कहा- "हमने ओला S1 X 2kWh की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हम एक लिमिटेड पीरियड के लिए फेस्टिव सीजन में 5,000 रुपए की नॉर्मल छूट और कुछ ग्राहकों को 25,000 का ज्यादा डिस्काउंट दे रहे हैं, लेकिन इंवेंट्री बेहद लिमिटेड है।"

 
Ola Electric को खराब सर्विस के लिए नोटिस
उधर, सरकारी विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ARAI को ओला की प्रतिक्रिया संतोषजनक नहीं लगती है, तो कंपनी कानूनी कार्रवाई का सामना कर सकती है और पीएम ई-DRIVE योजना के तहत अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए सब्सिडी खो सकती है। इस बीच, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने पिछले एक साल में खराब बिक्री सेवाओं के लिए ओला इलेक्ट्रिक को 10 हजार से ज्यादा शिकायतों के बाद नोटिस जारी किया। कंपनी इस मुद्दे को लेकर हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की नजर में भी है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487