Skoda Slavia Facelift Launch In H2 2025: स्कोडा इंडिया अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में अपनी नई कुशाक SUV लॉन्च करेगी। इसकी ठीक बाद कंपनी स्लाविया सेडान का अपडेटेड मॉडल भी पेश करेगी। अपकमिंग स्कोडा स्लाविया में कई कॉस्मेटिक चेंजेसे के साथ अपडेटेड फीचर्स देखन को मिलेंगे। साथ ही, इस कार में नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी शामिल किया जाएगा। इस मिडसाइज सेडान को भारत 2.0 प्रोग्राम के तहत पहली बार मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला, फॉक्सवैगन वर्टूस, हुंडई वरना, होंडा सिटी, मारुति सियाज जैसी लग्जरी सेडान से होता है। स्लाविया की नया मॉडल कैसा होगा, जानते हैं।

अपडेटेड स्कोडा स्वालिया के फीचर्स
सबसे पहले बात करें अपकमिंग स्लाविया के डिजाइन की तो इसमें नई सुपर्ब और ऑक्टेविया की तरह डिजाइन एलिमेंट दिए जाने की उम्मीद है, जो मौजूदा बिक्री पर स्कोडा की सबसे पॉपुलर सेडान हैं। अपकमिंग कार में नए डिजाइन की हेडलाइट्स, ग्रिल और नया फ्रंट बंपर मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर की बात करें तो इसके ट्रिम्स और पेंट स्कीम्स के साथ 360-डिग्री कैमरा, बेहतर कनेक्टेड कार फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, रियर डिस्क ब्रेक और लेवल-2 ADAS जैसी फीचर्स मिलने की  उम्मीद कर सकते हैं। स्कोडा की कोशिश होगी की कम कीमत में ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स मिलें।

ये भी पढ़ें... अब इस कार का वजन 100Kg कम होगा, 30Km होगा माइलेज; कीमत भी हो जाएगी कम!

अपडेटेड स्लाविया के इंजन ऑप्शन
अपकमिंग स्कोडा स्लाविया के पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो मौजूदा मॉडल की तरह इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 114 bhp का पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनर्वटर के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI EVO टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 148 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसे नए मॉडल में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स की जगह नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें... जनवरी के ऑटो एक्सपो में आ रही ये इलेक्ट्रिक SUV; टाटा और MG से होगा मुकाबला

अपडेटेड स्लाविया की कीमत
स्कोडा स्लाविया वर्तमान में भारतीय बाजार में कंपनी के लिए दूसरी सबसे सफल कार है। स्कोडा स्लाविया कई स्टाइलिंग पैक के साथ उपलब्ध है, जिसमें मोंटे कार्लो वैरिएंट भी शामिल है, जिसे OEM ग्लोबल स्तर पर कुछ बाजारों में पेश करता है। उम्मीद है कि सेडान के अपडेटेड वर्जन में भी यह स्टाइलिंग पैक मिलेगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए है। माना जा रहा है कि अपडेटेड मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकता है।

(मंजू कुमारी)