Logo
Hayabusa Recall: सुजुकी ने हायाबूसा की 1,056 गाड़ियां वापस बुलाईं:स्पोर्ट्स बाइक के थर्ड जनरेशन मॉडल में फ्रंट ब्रेक की परेशानी, फ्री में पार्ट्स रिप्लेस होंगे

Hayabusa Recall: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक हायाबूसा के थर्ड जनरेशन मॉडल को तकनीकी खराबी के चलते रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि हायाबूसा के फ्रंट ब्रेक में एक टेक्नीकल प्रॉब्लम है जिसके कारण इसे वापस बुलाया गया है। इस रिकॉल में 1,056 यूनिट्स शामिल हैं। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। 

यह मॉडल 2021 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है और देश की सबसे लोकप्रिय सुपरबाइक्स में से एक मानी जाती है और कावासाकी निंजा ZX-10R को टक्कर देती है। 

फ्रंट ब्रेक लीवर की परेशानी से हादसे का खतरा
सुजुकी ने मार्केट रेगुलेटरी को बताया कि भारतीय बाजार में बेची गई हायाबूसा में फ्रंट ब्रेक लीवर का प्ले बढ़ने की समस्या सामने आई है। लीवर के अधिक खिंचाव के कारण यह थ्रॉटल ग्रिप को टच कर सकता है जिससे ब्रेकिंग दूरी बढ़ सकती है और हादसे की संभावना हो सकती है।

फ्री रिप्लेसमेंट की सुविधा
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अपने प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करेगी और खराब पार्ट्स को मुफ्त में बदला जाएगा। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी बाइक की स्थिति चेक कर सकते हैं और रिकॉल में शामिल होने पर सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

पिछले मॉडल्स में सुधार
सुजुकी ने अपने पिछले जनरेशन मॉडल में भी ब्रेकिंग समस्या का समाधान ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स और बड़ी डिस्क्स के साथ किया था।

हायाबूसा का अपडेटेड मॉडल
सुजुकी ने हायाबूसा का नया मॉडल पिछले साल 3 ड्यूल-टोन कलर्स में उतारा था। इसमें 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन है और इसकी शुरुआती कीमत 16.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

रिकॉल क्या होता है?
रिकॉल तब किया जाता है जब किसी उत्पाद में खराबी पाई जाती है। इसे सुधारने के लिए कंपनी अपने उत्पादों को वापस बुलाती है ताकि ग्राहकों को भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

(मंजू कुमारी)
 

5379487